{"_id":"697607cc16ebaff3d6076510","slug":"the-rudreshwar-temple-in-deorana-was-covered-in-one-and-a-half-feet-of-snow-and-young-people-enjoyed-the-spectacle-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117658-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: देवराणा के रुद्रेश्वर मंदिर में जमी डेढ़ फीट बर्फ, युवाओं ने उठाया लुत्फ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: देवराणा के रुद्रेश्वर मंदिर में जमी डेढ़ फीट बर्फ, युवाओं ने उठाया लुत्फ
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sun, 25 Jan 2026 05:38 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नौगांव (उत्तरकाशी)। यमुनाघाटी क्षेत्र में हुई बर्फबारी का स्थानीय लोगों ने दूसरे दिन भी आनंद उठाया। स्योरी फल पट्टी के देवराणा स्थित रुद्रेश्वर मंदिर परिसर में अभी तक एक से डेढ़ फीट बर्फ जमी हुई है।
2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित देवराणा मंदिर तक पहुंचने के लिए तीयां गांव के युवाओं ने रविवार को निर्माणाधीन चार किमी पैदल ट्रैक रूट का सफर तय किया। मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत जिला पंचायत सदस्य प्रियंका थपलियाल के सहयोग से तीयां गांव से देवराणा तक पैदल ट्रैक रूट का निर्माण किया जा रहा है।
क्षेत्र में हुई इस वर्ष की पहली बर्फबारी का आनंद लेने के लिए तीयां गांव के युवाओं की टीम पैदल ट्रैक रूट के जरिए देवराणा मंदिर पहुंची और मंदिर परिसर में जमी बर्फ के साथ अठखेलियां खेली। यहां 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित देवराणा में रुद्रेश्वर देवता का प्राचीन मंदिर हैं जहां प्रत्येक वर्ष जुलाई में रवांई घाटी के 65 गांव का सामूहिक मेला भी आयोजित किया जाता है। क्षेत्र के संजय थपलियाल ने बताया कि पैदल ट्रैक रूट से जुड़ने के बाद देवराणा में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। इससे क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे जिसको लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है।
Trending Videos
2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित देवराणा मंदिर तक पहुंचने के लिए तीयां गांव के युवाओं ने रविवार को निर्माणाधीन चार किमी पैदल ट्रैक रूट का सफर तय किया। मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत जिला पंचायत सदस्य प्रियंका थपलियाल के सहयोग से तीयां गांव से देवराणा तक पैदल ट्रैक रूट का निर्माण किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र में हुई इस वर्ष की पहली बर्फबारी का आनंद लेने के लिए तीयां गांव के युवाओं की टीम पैदल ट्रैक रूट के जरिए देवराणा मंदिर पहुंची और मंदिर परिसर में जमी बर्फ के साथ अठखेलियां खेली। यहां 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित देवराणा में रुद्रेश्वर देवता का प्राचीन मंदिर हैं जहां प्रत्येक वर्ष जुलाई में रवांई घाटी के 65 गांव का सामूहिक मेला भी आयोजित किया जाता है। क्षेत्र के संजय थपलियाल ने बताया कि पैदल ट्रैक रूट से जुड़ने के बाद देवराणा में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। इससे क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे जिसको लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है।

कमेंट
कमेंट X