{"_id":"697608f8af8922de5c006e19","slug":"remove-the-garbage-from-tambakhani-quickly-and-increase-the-number-of-machines-and-personnel-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117661-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: तांबाखाणी से कूड़ा जल्द उठाएं, मशीन और कार्मिकों की संख्या बढ़ाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: तांबाखाणी से कूड़ा जल्द उठाएं, मशीन और कार्मिकों की संख्या बढ़ाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sun, 25 Jan 2026 05:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने अधिकारियों तय समय पर कार्य करने के दिए निर्देश
उत्तरकाशी। डीएम प्रशांत आर्य ने तांबाखाणी सुरंग के बाहर लगे कूड़े के ढेर को जल्द उठाने को कहा है। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कूड़े को निस्तारित करें ताकि आसपास के क्षेत्रों में दुर्गंध और प्रदूषण की समस्या उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बीते शनिवार को देर शाम तांबाखाणी सुरंग के निकट चल रहे कूड़ा उठान कार्य का औचक निरीक्षण किया। कूड़ा उठान में धीमी प्रगति देख डीएम नाराज दिखे। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कूड़े के निस्तारण कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वच्छता मानकों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम ने लीगेसी वेस्ट के प्रबंधन और रिसाइकिलिंग प्रक्रिया की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कार्यदायी वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी एमएसटी कंस्ट्रक्शन को मशीनों और कार्मिकों की संख्या बढ़ाने को कहा। तांबाखाणी सुरंग के बाहर नगर पालिका लीगेसी वेस्ट के प्रबंधन में जुटी है। कुछ दिन पहले सभासद अमरीकन पुरी ने भी लीगेसी वेस्ट उठाने में हो रही देरी पर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी थी जिसके बाद नगर पालिका ने कूड़ा उठान में तेजी लाई।
Trending Videos
उत्तरकाशी। डीएम प्रशांत आर्य ने तांबाखाणी सुरंग के बाहर लगे कूड़े के ढेर को जल्द उठाने को कहा है। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कूड़े को निस्तारित करें ताकि आसपास के क्षेत्रों में दुर्गंध और प्रदूषण की समस्या उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बीते शनिवार को देर शाम तांबाखाणी सुरंग के निकट चल रहे कूड़ा उठान कार्य का औचक निरीक्षण किया। कूड़ा उठान में धीमी प्रगति देख डीएम नाराज दिखे। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कूड़े के निस्तारण कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वच्छता मानकों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने लीगेसी वेस्ट के प्रबंधन और रिसाइकिलिंग प्रक्रिया की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कार्यदायी वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी एमएसटी कंस्ट्रक्शन को मशीनों और कार्मिकों की संख्या बढ़ाने को कहा। तांबाखाणी सुरंग के बाहर नगर पालिका लीगेसी वेस्ट के प्रबंधन में जुटी है। कुछ दिन पहले सभासद अमरीकन पुरी ने भी लीगेसी वेस्ट उठाने में हो रही देरी पर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी थी जिसके बाद नगर पालिका ने कूड़ा उठान में तेजी लाई।

कमेंट
कमेंट X