{"_id":"6909ea2ad17ca615ae02c479","slug":"demand-for-the-release-of-sonam-wangchuk-uttarkashi-news-c-54-1-uki1003-115788-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग उठाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग उठाई
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 04 Nov 2025 05:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तिब्बत से सटे प्रदेश के तीन जनपदों में सख्त कानून बनाने के लिए दिया धरना
उत्तरकाशी। गंगोत्री ग्लेशियर हिमालय एवं हिम नदियां बचाओ अभियान दल और पीजी कॉलेज के छात्रसंघ पदाधिकारियों और विभिन्न संगठन के लोगों ने सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग को लेकर धरना दिया। वहीं प्रदेश के तिब्बत सीमा से लगे उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बाहरी लोगों की ओर से की जा रही जमीन की खरीद फरोख्त को रोकने और सख्त कानून बनाने की मांग रखी। उन्होंने जल्द ही सोनम की रिहाई नहीं होने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी दी।
मंगलवार को दल से जुड़े लोग और पीजी कॉलेज के छात्रसंघ के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे। वहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान दल की संयोजिका ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ने कहा कि लद्दाख की समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे लेकिन उन पर देशद्रोह के आरोप लगाकर उनके कार्यों की अनदेखी की गई। सोनम एक कुशल शिक्षक, इंजीनियर, कुशल वैज्ञानिक, कुशल पर्यावरणविद् हैं। ऐसे कुशल व देश के गौरव को बढ़ाने वाले व्यक्ति को केंद्र सरकार की ओर से नेशनल सिक्यूरिटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष विनय मोहन चौहान ने बताया कि भारतवर्ष एक लोकतांत्रिक देश है। जहां प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात बोलने और अपने क्षेत्र के विकास के प्रति आवाज उठाने प्रदेश व राष्ट्रहित में कार्य करने व मुद्दों को रखने का पूर्ण अधिकार रखता है। इस मौके पर शुभम चमोली, आयुष बिष्ट, रोहित राणा, शालिनी रावत, संतोषी रावत, मनीष राणा, अभिषेक, अरमान, मनजीत, अमित, कमलजीत, वर्धन, आयुष कुमार, अमित चंद, राखी, एकादशी, पूर्णिमा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उत्तरकाशी। गंगोत्री ग्लेशियर हिमालय एवं हिम नदियां बचाओ अभियान दल और पीजी कॉलेज के छात्रसंघ पदाधिकारियों और विभिन्न संगठन के लोगों ने सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग को लेकर धरना दिया। वहीं प्रदेश के तिब्बत सीमा से लगे उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बाहरी लोगों की ओर से की जा रही जमीन की खरीद फरोख्त को रोकने और सख्त कानून बनाने की मांग रखी। उन्होंने जल्द ही सोनम की रिहाई नहीं होने पर पूरे प्रदेश में आंदोलन की चेतावनी दी।
मंगलवार को दल से जुड़े लोग और पीजी कॉलेज के छात्रसंघ के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे। वहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान दल की संयोजिका ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर ने कहा कि लद्दाख की समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे लेकिन उन पर देशद्रोह के आरोप लगाकर उनके कार्यों की अनदेखी की गई। सोनम एक कुशल शिक्षक, इंजीनियर, कुशल वैज्ञानिक, कुशल पर्यावरणविद् हैं। ऐसे कुशल व देश के गौरव को बढ़ाने वाले व्यक्ति को केंद्र सरकार की ओर से नेशनल सिक्यूरिटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष विनय मोहन चौहान ने बताया कि भारतवर्ष एक लोकतांत्रिक देश है। जहां प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात बोलने और अपने क्षेत्र के विकास के प्रति आवाज उठाने प्रदेश व राष्ट्रहित में कार्य करने व मुद्दों को रखने का पूर्ण अधिकार रखता है। इस मौके पर शुभम चमोली, आयुष बिष्ट, रोहित राणा, शालिनी रावत, संतोषी रावत, मनीष राणा, अभिषेक, अरमान, मनजीत, अमित, कमलजीत, वर्धन, आयुष कुमार, अमित चंद, राखी, एकादशी, पूर्णिमा आदि मौजूद रहे।