सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Uttarkashi News ›   Farmers are unable to avail the benefits of PM Crop Insurance Scheme.

Uttarkashi News: किसानों को नहीं मिल पा रहा है पीएम फसल बीमा योजना का लाभ

संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी Updated Thu, 27 Nov 2025 06:45 PM IST
विज्ञापन
Farmers are unable to avail the benefits of PM Crop Insurance Scheme.
विज्ञापन
तीन-चार वर्षों से बीमा के लिए किसान हो रहे हैं परेशान
Trending Videos

उत्तरकाशी। सांकरी क्षेत्र के काश्तकारों ने गत तीन-चार वर्षों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मोरी विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र सांकरी में सेब की फसल के साथ ही अन्य नकदी फसलों को सबसे अधिक उत्पादन होता है लेकिन बीमा कंपनियों की ओर से क्षेत्र से सटे मोरी और पुरोला में काश्तकारों को पांच से छह गुना अतिरिक्त बीमा का लाभ दिया गया है।
क्षेत्र के किसानों ने राजपाल रावत, प्रहलाद पंवार, बलबीर राणा, ज्ञान सिंह, सूरज रावत, प्रदीप रावत, गोपिचंद रावत ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लंबे समय से उचित बीमा राशि न मिलने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगातार तीन-चार वर्षों से क्षेत्र के किसानों को फसल क्षति बीमा का उचित लाभ नहीं मिल रहा है जबकि सांकरी क्षेत्र जिले का सर्वाधिक सेब उत्पादन वाला इलाका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उनका कहना है कि ओलावृष्टि एवं विपरीत मौसम के कारण हर वर्ष 70 से 80 प्रतिशत तक सेब की फसल नष्ट हो जाती है लेकिन बीमा कंपनियां किसानों के दावों का सही आकलन नहीं करती। ग्रामीणों ने बताया कि सांकरी क्षेत्र से जुड़े कई गांवों में तीन गुना क्षेत्रफल की रिपोर्ट तैयार की गई जबकि वास्तविक रूप से कृषि योग्य भूमि इससे कम है। बीमा कंपनियों की टीमें मौके पर जांच करती है तो वे वास्तविक स्थिति के अनुसार रिपोर्ट तैयार नहीं करतीं। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उचित कार्रवाई न की गई तो क्षेत्र के किसान सामूहिक रूप से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed