{"_id":"6909e8cb93f1d9e55c05f1aa","slug":"kamal-stood-first-in-the-fishing-competition-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-115786-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: मत्स्य आखेट प्रतियोगिता में कमल रहे प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: मत्स्य आखेट प्रतियोगिता में कमल रहे प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 04 Nov 2025 05:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नौगांव (उत्तरकाशी) मत्स्य एवं पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एंगलिंग मीट हुई। प्रतियोगिता में दिल्ली सहित उत्तराखंड के 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसमें कमल पौडीयाल प्रथम रहे।
यमुना नदी पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एंगलिंग मीट का समापन दर्जाधारी जगत सिंह चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को मत्स्य पालन के क्षेत्र में आगे आना होगा। मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक नीतीश कुमार ने बताया कि स्वरोजगार एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग की ओर से यमुना नदी के बीट संख्या सात में मत्स्य आखेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बाहरी राज्यों से पहुंचे एंगलरो ने अनुभव साझा कर युवाओं को एंगलिंग के गुर सिखाए।
इस दौरान मत्स्य आखेट प्रतियोगिता में कमल पौडीयाल प्रथम, विद्या लाल द्वितीय और नरेंद्र छेत्री तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को लघु सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष जगह सिंह चौहान ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर मत्स्य निरीक्षक सुरेश जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमिता परमार, मीना रावत, हेमलता, पिंकी, जगमोहन चंद्र, प्रताप चौहान, संदीप असवाल, श्याम सिंह राणा, सोवेंद्र सिंह मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
यमुना नदी पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एंगलिंग मीट का समापन दर्जाधारी जगत सिंह चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को मत्स्य पालन के क्षेत्र में आगे आना होगा। मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक नीतीश कुमार ने बताया कि स्वरोजगार एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग की ओर से यमुना नदी के बीट संख्या सात में मत्स्य आखेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बाहरी राज्यों से पहुंचे एंगलरो ने अनुभव साझा कर युवाओं को एंगलिंग के गुर सिखाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान मत्स्य आखेट प्रतियोगिता में कमल पौडीयाल प्रथम, विद्या लाल द्वितीय और नरेंद्र छेत्री तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को लघु सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष जगह सिंह चौहान ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर मत्स्य निरीक्षक सुरेश जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमिता परमार, मीना रावत, हेमलता, पिंकी, जगमोहन चंद्र, प्रताप चौहान, संदीप असवाल, श्याम सिंह राणा, सोवेंद्र सिंह मौजूद रहे। संवाद