{"_id":"691c60e1f5a83dc39101ad70","slug":"launch-a-joint-campaign-to-curb-road-accidents-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116105-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाएं संयुक्त अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाएं संयुक्त अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 18 Nov 2025 05:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। डीएम ने गत माह तक जनपद में घटित सड़क दुर्घटना एवं ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाना आदि की समीक्षा की। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में डीएम ने सेम–मुखेम ग्रामीण मोटर मार्ग पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के चिह्नीकरण एवं सुधारीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को जल्द भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में वाहन चालकों की परीक्षा के लिए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के निर्माण की जानकारी ली और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, राष्ट्रीय राज्य मार्गों का सेफ्टी ऑडिट, यातायात सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने व सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की गहनता से समीक्षा करते हुए सड़क सुरक्षा के उपायों को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और जन-जागरूकता के माध्यम से ही दुर्घटनाओं में कमी लाना संभव है। इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार, एआरटीओ सुवर्णा नौटियाल, अधिशासी अभियंता रजनीश सैनी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। डीएम ने गत माह तक जनपद में घटित सड़क दुर्घटना एवं ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाना आदि की समीक्षा की। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में डीएम ने सेम–मुखेम ग्रामीण मोटर मार्ग पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के चिह्नीकरण एवं सुधारीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन को जल्द भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में वाहन चालकों की परीक्षा के लिए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के निर्माण की जानकारी ली और इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, राष्ट्रीय राज्य मार्गों का सेफ्टी ऑडिट, यातायात सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने व सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की गहनता से समीक्षा करते हुए सड़क सुरक्षा के उपायों को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और जन-जागरूकता के माध्यम से ही दुर्घटनाओं में कमी लाना संभव है। इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता विजय कुमार, एआरटीओ सुवर्णा नौटियाल, अधिशासी अभियंता रजनीश सैनी आदि मौजूद रहे।