{"_id":"691c63b52a83579a510037d0","slug":"preparations-are-in-full-swing-to-make-the-winter-chardham-yatra-a-success-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116106-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: शीतकालीन चारधाम यात्रा को सफल बनाने की तैयारी तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: शीतकालीन चारधाम यात्रा को सफल बनाने की तैयारी तेज
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 18 Nov 2025 05:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम ने अधिकारियों को दिए सुविधाएं दुरुस्त करने के निर्देश
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शीतकालीन चारधाम यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने की तैयारियों को लेकर यात्रा प्रबंधन से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ ही मंदिर समिति एवं होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से मूलभूत सुविधाओं को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में डीएम प्रशांत आर्य ने कहा कि शीतकालीन यात्रा जिले की आर्थिकी और पर्यटन संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना सभी विभागों की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने शीतकालीन चारधाम यात्रा प्रमुख पड़ावों पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, पार्किंग व चिकित्सा सहायता जैसी मूलभूत सुविधाओं को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने अधिकारियों को कड़ाके की ठंड से राहत के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। शीतकालीन यात्रा के दौरान मौसम को ध्यान में रखते हुए डीएम ने अधिकारियों को प्रमुख पड़ावों पर अलाव जलाने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय निकायों को अलाव के लिए सुरक्षित स्थान नियत करने और पर्याप्त ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हिमपात और सड़क पर पाला जमने की स्थिति को देखते हुए डीएम ने सड़क निर्माण विभाग को कहा कि पाला हटाने के लिए नमक, चूना आदि की पर्याप्त उपलब्धता में रखें। संवेदनशील मार्गों पर मशीनरी और कर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा जाए। इस मौके पर चारधाम यात्रा होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी, जिला होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, सीएमएस डॉ. बीएस रावत, जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी, सीओ जनक पंवार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने शीतकालीन चारधाम यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने की तैयारियों को लेकर यात्रा प्रबंधन से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ ही मंदिर समिति एवं होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से मूलभूत सुविधाओं को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में डीएम प्रशांत आर्य ने कहा कि शीतकालीन यात्रा जिले की आर्थिकी और पर्यटन संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना सभी विभागों की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने शीतकालीन चारधाम यात्रा प्रमुख पड़ावों पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, पार्किंग व चिकित्सा सहायता जैसी मूलभूत सुविधाओं को समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने अधिकारियों को कड़ाके की ठंड से राहत के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। शीतकालीन यात्रा के दौरान मौसम को ध्यान में रखते हुए डीएम ने अधिकारियों को प्रमुख पड़ावों पर अलाव जलाने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय निकायों को अलाव के लिए सुरक्षित स्थान नियत करने और पर्याप्त ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हिमपात और सड़क पर पाला जमने की स्थिति को देखते हुए डीएम ने सड़क निर्माण विभाग को कहा कि पाला हटाने के लिए नमक, चूना आदि की पर्याप्त उपलब्धता में रखें। संवेदनशील मार्गों पर मशीनरी और कर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा जाए। इस मौके पर चारधाम यात्रा होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी, जिला होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, सीएमएस डॉ. बीएस रावत, जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी, सीओ जनक पंवार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं आदि मौजूद रहे।