{"_id":"691b27115796474f4d0b1d11","slug":"opposition-to-the-team-that-arrived-for-road-construction-survey-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116094-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: सड़क निर्माण सर्वे के लिए पहुंची टीम का विरोध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: सड़क निर्माण सर्वे के लिए पहुंची टीम का विरोध
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Mon, 17 Nov 2025 07:15 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण बोले, सड़क निर्माण से हो रहा है उनकी सिंचित कृषि भूमि को नुकसान
कई काश्तकार हो जाएंगे भूमि हीन
उत्तरकाशी। डुंडा ब्लॉक के धारकोट-मुसड़गांव मोटर मार्ग के तीन किमी प्रथम बैंड से भटवाड़ी के लिए प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंची राजस्व और लोनिवि की संयुक्त टीम का मुसड़गांव व कुलेथ के ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के निर्माण से उनकी सिंचित कृषि भूमि को भारी नुकसान होगा। वहीं कई काश्तकार भूमि हीन हो जाएंगे।
डुंडा ब्लॉक के भटवाड़ी गांव के ग्रामीण धारकोट- मुसड़गांव मोटर मार्ग के तीन किमी प्रथम बैंड से भटवाड़ी के लिए सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं जबकि वर्ष 2016- 17 में हुए सर्वे के अनुसार मुसड़गांव - कुलेथ से होते हुए भटवाड़ी के लिए सड़क प्रस्तावित है जिस पर कुलेथ तक सड़क कटिंग का कार्य भी पूरा हो चुका है लेकिन भटवाड़ी के ग्रामीण तीन किमी प्रथम बैंड से भटवाड़ी पैदल पुल तक सड़क निर्माण की मांग पर अड़े हैं जिसका मुसड़गांव व कुलेथ के ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं।
सोमवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर तहसीलदार डुंडा चंद्रमोहन नगवाण के नेतृत्व में राजस्व टीम व पंकज कुमार सहायक अभियंता लोनिवि की टीम भटवाड़ी के ग्रामीणों की मांग पर प्रस्तावित सड़क के स्थलीय निरीक्षण को पहुंची जहां पर मुसड़गांव व कुलेथ के ग्रामीणों ने संयुक्त टीम के स्थलीय निरीक्षण का विरोध जताया।
मुसड़गांव के ग्रामीणों ने कहा कि भटवाड़ी के लिए पूर्व सर्वे के अनुसार थाती बैंड से धारकोट-मुसड़गांव -कुलेथ होते हुए सड़क प्रस्तावित है। इस पर कुलेथ तक सड़क कटिंग का कार्य भी पूर्ण हो गया है और करीब आधा किमी ही सड़क का निर्माण होना शेष है। उन्होंने कहा कि यदि प्रथम बैंड से सड़क का निर्माण होता है तो उनकी नहर, सिंचित कृषि भूमि को बड़ा नुकसान होगा। साथ ही कई परिवार भूमिहीन हो जाएंगे और दो गांव अलग-थलग पड़ जाएंगे। उन्होंने इस संबंध में तसीलदार डुंडा के माध्यम से डीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार प्रेम सिंह नाथ, राजस्व उप निरीक्षक नीतू रमोला, जेई मममा, नरेन्द्र रावत सहित प्रेम सागर नौटियाल, गंगा सागर, पुरुषोतम, शिव प्रसाद, द्रवेश, राम संजीवन आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
कई काश्तकार हो जाएंगे भूमि हीन
उत्तरकाशी। डुंडा ब्लॉक के धारकोट-मुसड़गांव मोटर मार्ग के तीन किमी प्रथम बैंड से भटवाड़ी के लिए प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर स्थलीय निरीक्षण के लिए पहुंची राजस्व और लोनिवि की संयुक्त टीम का मुसड़गांव व कुलेथ के ग्रामीणों ने कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के निर्माण से उनकी सिंचित कृषि भूमि को भारी नुकसान होगा। वहीं कई काश्तकार भूमि हीन हो जाएंगे।
डुंडा ब्लॉक के भटवाड़ी गांव के ग्रामीण धारकोट- मुसड़गांव मोटर मार्ग के तीन किमी प्रथम बैंड से भटवाड़ी के लिए सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं जबकि वर्ष 2016- 17 में हुए सर्वे के अनुसार मुसड़गांव - कुलेथ से होते हुए भटवाड़ी के लिए सड़क प्रस्तावित है जिस पर कुलेथ तक सड़क कटिंग का कार्य भी पूरा हो चुका है लेकिन भटवाड़ी के ग्रामीण तीन किमी प्रथम बैंड से भटवाड़ी पैदल पुल तक सड़क निर्माण की मांग पर अड़े हैं जिसका मुसड़गांव व कुलेथ के ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश पर तहसीलदार डुंडा चंद्रमोहन नगवाण के नेतृत्व में राजस्व टीम व पंकज कुमार सहायक अभियंता लोनिवि की टीम भटवाड़ी के ग्रामीणों की मांग पर प्रस्तावित सड़क के स्थलीय निरीक्षण को पहुंची जहां पर मुसड़गांव व कुलेथ के ग्रामीणों ने संयुक्त टीम के स्थलीय निरीक्षण का विरोध जताया।
मुसड़गांव के ग्रामीणों ने कहा कि भटवाड़ी के लिए पूर्व सर्वे के अनुसार थाती बैंड से धारकोट-मुसड़गांव -कुलेथ होते हुए सड़क प्रस्तावित है। इस पर कुलेथ तक सड़क कटिंग का कार्य भी पूर्ण हो गया है और करीब आधा किमी ही सड़क का निर्माण होना शेष है। उन्होंने कहा कि यदि प्रथम बैंड से सड़क का निर्माण होता है तो उनकी नहर, सिंचित कृषि भूमि को बड़ा नुकसान होगा। साथ ही कई परिवार भूमिहीन हो जाएंगे और दो गांव अलग-थलग पड़ जाएंगे। उन्होंने इस संबंध में तसीलदार डुंडा के माध्यम से डीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार प्रेम सिंह नाथ, राजस्व उप निरीक्षक नीतू रमोला, जेई मममा, नरेन्द्र रावत सहित प्रेम सागर नौटियाल, गंगा सागर, पुरुषोतम, शिव प्रसाद, द्रवेश, राम संजीवन आदि मौजूद रहे।