{"_id":"691c66bb5f2f7c39fc019b40","slug":"public-representatives-and-administration-united-against-drug-abuse-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116107-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: नशे के खिलाफ एकजुट हुए जनप्रतिनिधि और प्रशासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: नशे के खिलाफ एकजुट हुए जनप्रतिनिधि और प्रशासन
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Tue, 18 Nov 2025 05:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम, विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष ने हस्ताक्षर कर दिया नशा मुक्ति का संदेश
उत्तरकाशी। नशामुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने आम लोगों को नशीले पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक और डीएम ने नशे के खिलाफ हस्ताक्षर किए और नशा-मुक्त भारत अभियान का संदेश दिया। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की गई।
मंगलवार को जिला प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत रमेश चौहान, विधायक सुरेश चौहान और डीएम प्रशांत आर्य ने किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति विषय पर भाषण, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर नशा उन्मूलन का संदेश दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती है। उन्होंने अपने अनुभवों का उल्लेख करते हुए नशे के दुष्प्रभावों से सावधान किया और मिशन मोड में कार्य करने की अपील की। गंगोत्री विधायक ने कहा कि पिछले वर्षों में प्रशासन के सहयोग से नशे की गिरफ्त में आए चार सौ से अधिक युवाओं की पहचान कर उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया गया।
उन्होंने युवाओं से लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा मुक्त युवा एक सशक्त जिला, राज्य और समाज का निर्माण कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के ज्ञानेंद्र पंवार ने तंबाकू सेवन के बढ़ते खतरों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 11 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में इसके उपयोग के चिंताजनक आंकड़े सामने आ रहे हैं। इस मौके पर सीडीओ जय भारत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र अमोली, सीओ जनक पंवार, चंद्र मोहन पंवार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उत्तरकाशी। नशामुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने आम लोगों को नशीले पदार्थों के उपयोग के विरुद्ध शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक और डीएम ने नशे के खिलाफ हस्ताक्षर किए और नशा-मुक्त भारत अभियान का संदेश दिया। साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की गई।
मंगलवार को जिला प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत रमेश चौहान, विधायक सुरेश चौहान और डीएम प्रशांत आर्य ने किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति विषय पर भाषण, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर नशा उन्मूलन का संदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती है। उन्होंने अपने अनुभवों का उल्लेख करते हुए नशे के दुष्प्रभावों से सावधान किया और मिशन मोड में कार्य करने की अपील की। गंगोत्री विधायक ने कहा कि पिछले वर्षों में प्रशासन के सहयोग से नशे की गिरफ्त में आए चार सौ से अधिक युवाओं की पहचान कर उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया गया।
उन्होंने युवाओं से लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा मुक्त युवा एक सशक्त जिला, राज्य और समाज का निर्माण कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के ज्ञानेंद्र पंवार ने तंबाकू सेवन के बढ़ते खतरों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 11 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में इसके उपयोग के चिंताजनक आंकड़े सामने आ रहे हैं। इस मौके पर सीडीओ जय भारत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र अमोली, सीओ जनक पंवार, चंद्र मोहन पंवार आदि मौजूद रहे।