{"_id":"6921b78f8ed8af0b340e3953","slug":"london-girl-marries-rudraprayag-boy-as-per-indian-rituals-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116184-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: लंदन की युवती ने रुद्रप्रयाग के युवक से की भारतीय रीति-रिवाज से शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: लंदन की युवती ने रुद्रप्रयाग के युवक से की भारतीय रीति-रिवाज से शादी
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sat, 22 Nov 2025 06:45 PM IST
विज्ञापन
बार्सू गांव में हिंदू रीति रीवाज के साथ शादी करते लंदन की मेलोडी और रुद्रप्रयाग जाखणी निवासी अक
विज्ञापन
दोनों ने बार्सू गांव के वासुकी नाग देवता के मंदिर में लिए सात फेरे
उत्तरकाशी। भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर विदेशी युवतियां हिंदू रीति-रिवाज से शादी करना पसंद कर रही हैं। शनिवार को भटवाड़ी ब्लॉक के आदर्श पर्यटक बार्सू गांव में स्थित श्री वासुकी नाग देवता मंदिर प्रांगण में लंदन की मेलोडी और रुद्रप्रयाग जाखणी निवासी अक्षय नेगी हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधे।
विवाह के लिए रुद्रप्रयाग से आए पंडित अजय नौटियाल और वधु पक्ष से पंडित राजीव नौटियाल ने शादी संपन्न कराई। शादी में कन्या पक्ष से आए लुईस बॉन, केज़ी बॉन, एलएस बुश के साथ तीस विदेशी मेहमान के साथ समस्त बार्सू गांव के ग्रामीण विवाह के साक्षी बने। सभी ग्रामीणों ने गढ़वाल की परंपरा के अनुसार बरातियों का स्वागत किया और दुल्हन को डोली में बैठाकर विदा किया।
वर पक्ष से दूल्हे की दादी चंद्रा देवी, माता दीपा नेगी और अन्य रिश्तेदारों ने गांववासियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। विवाह के बंधन में बंधे अक्षय ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेडिंग डेस्टिनेशन इन उत्तराखंड के नाम का जो विजन रखा है उसे साकार करने के लिए ही उन्होंने पर्यटक ग्राम बार्सू में आकर अपना विवाह संपन्न कराया है।
वासुकी नाग मंदिर में शादी करने का था सपना
अक्षय और मेलोडी ने बताया कि वे दोनों ट्रैकिंग का काम करते हैं। दोनों की एक-दूसरे के साथ अच्छी दोस्ती हो गई। दोनों अक्सर बार्सू, दयारा बुग्याल, सूर्य टॉप बुग्याल में विभिन्न पर्यटक दलों को लाते रहे। लंदन की मेलोडी बताती हैं कि उन्होंने बार्सू में पारंपरिक शादी समारोह को नजदीक से देखा और त्योहारों में शामिल हुई। तभी यह मन बना लिया था कि वासुकी नाग मंदिर में ही मैं शादी करुंगी। आज वह घड़ी आई और सपना साकार हो गया।
Trending Videos
उत्तरकाशी। भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर विदेशी युवतियां हिंदू रीति-रिवाज से शादी करना पसंद कर रही हैं। शनिवार को भटवाड़ी ब्लॉक के आदर्श पर्यटक बार्सू गांव में स्थित श्री वासुकी नाग देवता मंदिर प्रांगण में लंदन की मेलोडी और रुद्रप्रयाग जाखणी निवासी अक्षय नेगी हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधे।
विवाह के लिए रुद्रप्रयाग से आए पंडित अजय नौटियाल और वधु पक्ष से पंडित राजीव नौटियाल ने शादी संपन्न कराई। शादी में कन्या पक्ष से आए लुईस बॉन, केज़ी बॉन, एलएस बुश के साथ तीस विदेशी मेहमान के साथ समस्त बार्सू गांव के ग्रामीण विवाह के साक्षी बने। सभी ग्रामीणों ने गढ़वाल की परंपरा के अनुसार बरातियों का स्वागत किया और दुल्हन को डोली में बैठाकर विदा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर पक्ष से दूल्हे की दादी चंद्रा देवी, माता दीपा नेगी और अन्य रिश्तेदारों ने गांववासियों के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। विवाह के बंधन में बंधे अक्षय ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेडिंग डेस्टिनेशन इन उत्तराखंड के नाम का जो विजन रखा है उसे साकार करने के लिए ही उन्होंने पर्यटक ग्राम बार्सू में आकर अपना विवाह संपन्न कराया है।
वासुकी नाग मंदिर में शादी करने का था सपना
अक्षय और मेलोडी ने बताया कि वे दोनों ट्रैकिंग का काम करते हैं। दोनों की एक-दूसरे के साथ अच्छी दोस्ती हो गई। दोनों अक्सर बार्सू, दयारा बुग्याल, सूर्य टॉप बुग्याल में विभिन्न पर्यटक दलों को लाते रहे। लंदन की मेलोडी बताती हैं कि उन्होंने बार्सू में पारंपरिक शादी समारोह को नजदीक से देखा और त्योहारों में शामिल हुई। तभी यह मन बना लिया था कि वासुकी नाग मंदिर में ही मैं शादी करुंगी। आज वह घड़ी आई और सपना साकार हो गया।

बार्सू गांव में हिंदू रीति रीवाज के साथ शादी करते लंदन की मेलोडी और रुद्रप्रयाग जाखणी निवासी अक