{"_id":"690b4fbf69eb37906509bef8","slug":"pilang-village-is-not-connected-by-road-uttarkashi-news-c-54-1-uki1003-115821-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: सड़क से नहीं जुड़ पा रहा है पिलंग गांव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: सड़क से नहीं जुड़ पा रहा है पिलंग गांव
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Wed, 05 Nov 2025 06:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने नौ नवंबर तक शुरू नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
उत्तरकाशी। भटवाड़ी विकासखंड के दूरस्थ पिलंग गांव की सड़क को जोड़ने वाले मोटर पुल का निर्माण चार वर्षों में भी पूरा नहीं हो पाया है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आगामी रविवार को प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर इसके बाद भी कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है तो 15 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
पिलंग गांव के पूर्व प्रधान अतर सिंह राणा ने कहा कि उनके गांव के लिए लंबे मांग के बाद सड़क स्वीकृत हुई। इस पर पीएमजीएसवाई ने करीब पांच किमी लंबी सड़क की कटिंग की। मल्ला-सिल्ला से पिलंग गांव की सड़क जोड़ने के लिए ब्रिडकुल ने वर्ष 2022 के मार्च माह में मोटर पुल का निर्माण शुरू किया।
इसकी निर्माण अवधि अगस्त 2022 में ही पूरी होनी थी लेकिन करीब चार वर्ष बीत जाने के बाद इसका करीब 60 प्रतिशत कार्य ही हो पाया है। यह कार्य भी ग्रामीणों की आंदोलन की चेतावनी के बाद शुरू किया गया था लेकिन अब ब्रिडकुल की ओर इस पर किसी निर्माण कार्य लंबे समय से बंद किया हुआ है। पुल निर्माण नहीं होने के कारण उन्हें सड़क का कोई लाभ नहीं है। वह आज भी सात से आठ किमी की पैदल दूरी तय कर रहे हैं। संवाद
Trending Videos
उत्तरकाशी। भटवाड़ी विकासखंड के दूरस्थ पिलंग गांव की सड़क को जोड़ने वाले मोटर पुल का निर्माण चार वर्षों में भी पूरा नहीं हो पाया है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आगामी रविवार को प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर इसके बाद भी कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है तो 15 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
पिलंग गांव के पूर्व प्रधान अतर सिंह राणा ने कहा कि उनके गांव के लिए लंबे मांग के बाद सड़क स्वीकृत हुई। इस पर पीएमजीएसवाई ने करीब पांच किमी लंबी सड़क की कटिंग की। मल्ला-सिल्ला से पिलंग गांव की सड़क जोड़ने के लिए ब्रिडकुल ने वर्ष 2022 के मार्च माह में मोटर पुल का निर्माण शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी निर्माण अवधि अगस्त 2022 में ही पूरी होनी थी लेकिन करीब चार वर्ष बीत जाने के बाद इसका करीब 60 प्रतिशत कार्य ही हो पाया है। यह कार्य भी ग्रामीणों की आंदोलन की चेतावनी के बाद शुरू किया गया था लेकिन अब ब्रिडकुल की ओर इस पर किसी निर्माण कार्य लंबे समय से बंद किया हुआ है। पुल निर्माण नहीं होने के कारण उन्हें सड़क का कोई लाभ नहीं है। वह आज भी सात से आठ किमी की पैदल दूरी तय कर रहे हैं। संवाद