सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Uttarkashi News ›   Villagers came out on the road to improve the road

Uttarkashi News: सड़क सुधारने के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण

संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी Updated Wed, 05 Nov 2025 07:11 PM IST
विज्ञापन
Villagers came out on the road to improve the road
भटवाड़ी में बीआरओ के ​खिलाफ प्रदर्शन करते लोग। संवाद
विज्ञापन
गंगोत्री हाईवे की सुध नहीं लिए जाने पर बीआरओ पर फूटा लोगों का गुस्सा
Trending Videos

हाईवे का काम बीआरओ से हटाकर लोनिवि व एनएच प्राधिकरण को देने की मांग

संवाद न्यूज एजेंसी भटवाड़ी (उत्तरकाशी)। टकनौर क्षेत्र के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीआरओ के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि बीआरओ की ओर से गंगोत्री हाईवे की सुध नहीं लिए होने से वजह दिन प्रतिदिन बदहाल हो रही है। ऐसे में अब केंद्र और राज्य सरकार को हाईवे की जिम्मेदारी बीआरओ के स्थान पर लोक निर्माण विभाग या राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को देनी चाहिए।
टकनौर क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण और विभिन्न संगठन और कांग्रेस कमेटी के लोग चड़ेथी में एकत्रित हुए। उसके बाद उन्होंने भटवाड़ी बाजार में बीआरओ के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बीआरओ की लापरवाही और अनदेखी के कारण हर वर्ष उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे चारधाम यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने कहा कि गंगोत्री हाईवे पर मानसून और अन्य समय पर भूस्खलन और बोल्डर आने के कारण सड़क बंद हो जाती है। उन्हें खोलने में बीआरओ की मशीनों को कई दिन का समय लग जाता है। इससे टकनौर क्षेत्र के कई गांव का संपर्क कई दिनों तक तहसील और जिला मुख्यालय से कट जाता है। इस दौरान बीमार और गर्भवती महिलाओं सहित आपदा के समय लोगों को किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पाती है।
यह स्थिति इस वर्ष धराली आपदा में भी देखी गई। जब सड़क बंद होने के कारण वहां पर खोज-बचाव टीमों और प्रशासन को पहुंचने में दो से तीन दिन का समय लग गया था। वहीं कई दिनों तक सड़क बंद होने के कारण पूरा क्षेत्र ही आपदा प्रभावित हो गए थे। इसलिए बीआरओ से गंगोत्री हाईवे की जिम्मेदारी को हटाकर अन्य एजेंसियों को दिया जाए। प्रदर्शनकारियों में राजेश रावत, संदीप राणा, राजीव पंवार, रेखा राणा, मीनाक्षी राणा, धनवीर सिंह, विवेक सेमवाल, जयदेव सिंह, पंकज सिंह, मनीष राणा, कमल रावत, भूपेंद्र सिंह शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed