{"_id":"697b66a006b3b3943f047820","slug":"shift-the-power-lines-running-over-the-houses-within-a-week-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117738-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: घरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन एक सप्ताह में करें शिफ्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: घरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन एक सप्ताह में करें शिफ्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 29 Jan 2026 07:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम में विधायक ने दिए निर्देश
उत्तरकाशी। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार के अंतर्गत विकासखंड डुंडा की न्याय पंचायत बड़ेथी में भव्य बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में ग्रामीणों ने बताया कि घरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनें खतरा बने हैं। शिविर में मौजूद गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने यूपीसीएल के अधिकारियों को एक सप्ताह में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। मानसौड़ अनुसूचित जाति बस्ती में सिंचाई गूल के बार–बार क्षतिग्रस्त होने का मामला भी उठाया।
कन्या हाईस्कूल बड़ेथी में बृहस्पतिवार को शिविर में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, दर्जाधारी प्रताप सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार, सीडीओ जय भारत सिंह की उपस्थिति में विभागों के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। शिविर में कुल 112 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 90 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायत बड़ेथी के अंतर्गत मानसौड़ अनुसूचित जाति बस्ती में सिंचाई गूल के बार–बार क्षतिग्रस्त होने का मामला उठाया। उन्होंने मानसौड़ अनुसूचित जाति बस्ती के लिए पकोड़ी खंडी नामे तोक से मानसौड़ ज्ञयाडु तोक तक सोलर लिफ्ट पंपिंग योजना की मांग की। स्थानीय लोगों ने निराश्रित पशुओं की समस्या से अवगत कराया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीश चौहान, राजेश राणा, अजय लिंगवाल, कविता सेमवाल आदि थे।
Trending Videos
उत्तरकाशी। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार के अंतर्गत विकासखंड डुंडा की न्याय पंचायत बड़ेथी में भव्य बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर में ग्रामीणों ने बताया कि घरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनें खतरा बने हैं। शिविर में मौजूद गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने यूपीसीएल के अधिकारियों को एक सप्ताह में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। मानसौड़ अनुसूचित जाति बस्ती में सिंचाई गूल के बार–बार क्षतिग्रस्त होने का मामला भी उठाया।
कन्या हाईस्कूल बड़ेथी में बृहस्पतिवार को शिविर में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, दर्जाधारी प्रताप सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख डुंडा राजदीप परमार, सीडीओ जय भारत सिंह की उपस्थिति में विभागों के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। शिविर में कुल 112 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 90 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम प्रधान राजेन्द्र सिंह ने ग्राम पंचायत बड़ेथी के अंतर्गत मानसौड़ अनुसूचित जाति बस्ती में सिंचाई गूल के बार–बार क्षतिग्रस्त होने का मामला उठाया। उन्होंने मानसौड़ अनुसूचित जाति बस्ती के लिए पकोड़ी खंडी नामे तोक से मानसौड़ ज्ञयाडु तोक तक सोलर लिफ्ट पंपिंग योजना की मांग की। स्थानीय लोगों ने निराश्रित पशुओं की समस्या से अवगत कराया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजनीश चौहान, राजेश राणा, अजय लिंगवाल, कविता सेमवाल आदि थे।

कमेंट
कमेंट X