{"_id":"697b48a4b1efc526ce0cce33","slug":"the-animals-in-the-cow-shelter-are-struggling-with-the-biting-cold-and-shortage-of-fodder-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117728-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: गो सदन में कड़ाके की ठंड और चारे की कमी से जूझ रहे पशु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: गो सदन में कड़ाके की ठंड और चारे की कमी से जूझ रहे पशु
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 29 Jan 2026 05:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुरोला। वार्ड एक में पुरोला गांव स्थित गो सदन में उचित देखरेख नहीं होने के कारण वहां रखे गए पशुओं की हालत चिंताजनक बनी है। कड़ाके की ठंड, चारे की कमी और अव्यवस्थित प्रबंधन के चलते कई पशु मरणासन्न स्थिति में पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों ने टूटे दरवाजों की मरम्मत कराने की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गो सदन की निगरानी और रखरखाव को लेकर जिम्मेदार विभाग पूरी तरह उदासीन बना है। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि गो सदन के टूटे दरवाजों की तत्काल मरम्मत कराई जाए। पशुओं के लिए पर्याप्त चारे व दवाइयों की व्यवस्था और नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।
वार्ड निवासी महिदेव असवाल, कैलाश उनियाल, विनोद राणा, अनुज असवाल, लखन चौहान, सोमेश्वर नौटियाल ने बताया कि गो सदन के दरवाजे टूटे हैं जिससे ठंड सीधे अंदर प्रवेश कर रही है और पशु बीमार पड़ रहे हैं। साथ ही गो सदन में चारे की नियमित व पर्याप्त व्यवस्था नहीं की जा रही जिससे पशुओं के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है।
दूसरी ओर नगर पालिका के ईओ प्रदीप दयाल ने बताया कि संबंधित गो सदन में पशुओं की देखभाल का जिम्मा अनमोल ग्राम स्वराज संस्था के पास है। पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर संबंधित संस्था को पत्र भेज दिया गया है। साथ ही गो सदन के दरवाजे व खिड़कियों का मरम्मत कार्य जल्द कराया जाएगा।
Trending Videos
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गो सदन की निगरानी और रखरखाव को लेकर जिम्मेदार विभाग पूरी तरह उदासीन बना है। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि गो सदन के टूटे दरवाजों की तत्काल मरम्मत कराई जाए। पशुओं के लिए पर्याप्त चारे व दवाइयों की व्यवस्था और नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वार्ड निवासी महिदेव असवाल, कैलाश उनियाल, विनोद राणा, अनुज असवाल, लखन चौहान, सोमेश्वर नौटियाल ने बताया कि गो सदन के दरवाजे टूटे हैं जिससे ठंड सीधे अंदर प्रवेश कर रही है और पशु बीमार पड़ रहे हैं। साथ ही गो सदन में चारे की नियमित व पर्याप्त व्यवस्था नहीं की जा रही जिससे पशुओं के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है।
दूसरी ओर नगर पालिका के ईओ प्रदीप दयाल ने बताया कि संबंधित गो सदन में पशुओं की देखभाल का जिम्मा अनमोल ग्राम स्वराज संस्था के पास है। पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर संबंधित संस्था को पत्र भेज दिया गया है। साथ ही गो सदन के दरवाजे व खिड़कियों का मरम्मत कार्य जल्द कराया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X