{"_id":"697b67942d757041350800f7","slug":"the-labor-couple-started-a-protest-along-with-their-children-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117740-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: बच्चों के साथ मजदूर दंपती ने शुरू किया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: बच्चों के साथ मजदूर दंपती ने शुरू किया धरना
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 29 Jan 2026 07:28 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो सहित
चिन्यालीसौड़। कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ में एक दंपती अपने बच्चों समेत बीते बुधवार शाम से धरने पर बैठ गए हैं। आरोप है कि कृषि विज्ञान केंद्र में मजदूरी का काम कर रहे श्रमिकों को विज्ञान केंद्र प्रशासन ने काम से निकाल दिया है।
विज्ञान केंद्र के बाहर तीन बच्चों सहित धरने पर बैठे श्रमिक रमेश कुमार और कौशल्या देवी का कहना है कि एक दशक से अधिक समय से दैनिक श्रमिक के तौर पर कृषि विज्ञान केन्द्र चिन्यालीसौड़ में मजदूरी कर रहे थे। जून 2025 में उन्हें काम से निकाला गया। जिस टिनशेड में वे रह रहे थे वहां भी ताला लगाया गया है।
कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ में 2015 से रमेश और कौशल्या डेयरी यूनिट में 15-16 घंटे काम करते थे। प्रभारी डॉ कमल पांडेय ने बताया कि दंपती श्रमिकों को आठ महीने से कमरा खाली कराए जाने के लिए नोटिस जारी किया है और नियमानुसार कमरे में ताला लगाया गया है। श्रमिक सामान कार्य दिवस में सामान ले सकते हैं। संवाद
Trending Videos
चिन्यालीसौड़। कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ में एक दंपती अपने बच्चों समेत बीते बुधवार शाम से धरने पर बैठ गए हैं। आरोप है कि कृषि विज्ञान केंद्र में मजदूरी का काम कर रहे श्रमिकों को विज्ञान केंद्र प्रशासन ने काम से निकाल दिया है।
विज्ञान केंद्र के बाहर तीन बच्चों सहित धरने पर बैठे श्रमिक रमेश कुमार और कौशल्या देवी का कहना है कि एक दशक से अधिक समय से दैनिक श्रमिक के तौर पर कृषि विज्ञान केन्द्र चिन्यालीसौड़ में मजदूरी कर रहे थे। जून 2025 में उन्हें काम से निकाला गया। जिस टिनशेड में वे रह रहे थे वहां भी ताला लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कृषि विज्ञान केंद्र चिन्यालीसौड़ में 2015 से रमेश और कौशल्या डेयरी यूनिट में 15-16 घंटे काम करते थे। प्रभारी डॉ कमल पांडेय ने बताया कि दंपती श्रमिकों को आठ महीने से कमरा खाली कराए जाने के लिए नोटिस जारी किया है और नियमानुसार कमरे में ताला लगाया गया है। श्रमिक सामान कार्य दिवस में सामान ले सकते हैं। संवाद

कमेंट
कमेंट X