बॉलीवुड कॉकटेल के इस एपिसोड में देखिए साल 2019 के पहले महीने में होने जा रहे बॉक्स ऑफिस के सबसे बड़े मुकाबले की तैयारी पर खास रिपोर्ट। आरएसएस से मुकाबले को क्या है शिवसेना का गेम प्लान, साथ ही देखिए आखिर क्यों माधुरी दीक्षित का मुंबई में हुआ बॉयकॉट, क्यों नाराज हैं अजय देवगन से उनकी पत्नी काजोल और साथ मिलिए फिल्म फेमस के कुछ अब तक अनफेमस किरदारों से।