लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बजरंगी भाईजान के गाने "ज़िन्दगी कुछ तो बता" से लगातार एक के बाद एक हिट देते जा रहे जुबिन नौटियाल इस बार अपना एक नया सिंगल लेकर आए है। अपने नये सिंगल के रिलीज़ के बाद खास मुलाकात की जुबिन ने अपने संगीत सफर के बारे में अमर उजाला संवादाता पुनीत सिंह से। यही नहीं इस मुलाकात के दौरान जुबिन ने अपने फेवरेट सिंगर्स के कुछ सुपर हिट गाने भी अमर उजाला टीवी के दर्शकों के लिए गाए।