{"_id":"5d91df5a8ebc3e93aa192a34","slug":"watch-business-and-technology-news-including-whatsapp-not-to-work-in-some-android","type":"video","status":"publish","title_hn":"1 फरवरी से इन स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा WhatsApp, देखें कारोबार और टेक की बड़ी खबरें","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
1 फरवरी से इन स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा WhatsApp, देखें कारोबार और टेक की बड़ी खबरें
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: डिंपल अलवधी Updated Mon, 30 Sep 2019 04:26 PM IST
Link Copied
आज के समय में व्हाट्सएप (Whatsapp) के साथ करोड़ों उपभोक्ता जुड़े हैं। इसके साथ ही यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे के साथ फोटो, फाइल और वीडियो शेयर करते हैं। लेकिन आने वाले दिनों में कई एंड्रॉयड और आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इस एप का सपोर्ट नहीं मिलेगा। टेक वेबसाइट WABetainfo ने इस जानकारी का खुलासा किया है।
30 सितंबर को नवरात्रों के दूसरे दिन भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी कंपनी आईआरसीटीसी ( इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम ( आईपीओ ) खुल गया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए बाजार से 645 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
10 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ Maruti suzuki ने नई मिनी एसयूवी S-Presso को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें 4 वेरियंट मिलेंगे जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 3.69 हजार रुपये से शुरू होती है।
अमेरिकी फैशन रिटेलर फॉरएवर 21 ( Forever 21 ) ने अध्याय 11 दिवालियापन संरक्षण के लिए दायर किया है। इस संदर्भ में कंपनी ने कहा कि, 'उसने एशिया और यूरोप के अधिकांश अंतरराष्ट्रीय स्थानों से बाहर निकलने की योजना बनाई है।' कंपनी 800 से अधिक स्टोर में से 178 को बंद करने के लिए एक प्रस्ताव दायर करेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।