Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Farmers troubled by the shortage of fertilizers burst out in anger, blocked the Malkharoda Jaijaipur road
{"_id":"68a8384fa87203ac16034643","slug":"video-farmers-troubled-by-the-shortage-of-fertilizers-burst-out-in-anger-blocked-the-malkharoda-jaijaipur-road-2025-08-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"खाद की किल्लत से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, मालखरौदा जैजैपुर रोड पर किया चक्काजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खाद की किल्लत से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, मालखरौदा जैजैपुर रोड पर किया चक्काजाम
सक्ती जिले के जैजैपुर तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति कचंदा से जुड़े किसानों को लगातार रासायनिक खाद यूरिया की उपलब्धता नहीं होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फसलों में खाद डालने का समय निकलने लगा है, लेकिन आज तक किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराया गया। इसी समस्या को लेकर ग्राम पंचायत कचंदा, बेलादुला और करौवाडीह के किसानों ने संयुक्त रूप से आंदोलन का रास्ता चुना और शुक्रवार सुबह 10 बजे से जैजैपुर–मालखरौदा मुख्य मार्ग कचंदा में चक्काजाम कर दिया।
किसान नेता पवन चंद्रा ने बताया कि खाद उपलब्ध कराने की मांग कई बार शासन–प्रशासन तक पहुंचाई गई, लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई। नाराज किसानों ने चेतावनी दी थी कि 21 अगस्त तक यूरिया खाद नहीं मिलने पर आंदोलन किया जाएगा, और आज उसी घोषणा के तहत उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराया। किसानों ने बताया कि 19 अगस्त को भी उन्होंने खाद की समस्या को लेकर सक्ती कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। आंदोलनकारी किसानों ने स्पष्ट कहा है कि समय पर खाद नहीं मिलने से उनकी फसलों को भारी नुकसान होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन–प्रशासन की होगी।
स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। चक्काजाम के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है और आम जनता को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने प्रशासन से तत्काल खाद उपलब्ध कराने की मांग दोहराई है, अन्यथा आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।