जयपुर के गोपालपुरा मोड़ के पास हिम्मत नगर स्थित NBC की स्पेशल इंजीनियरिंग फैक्ट्री में गुरुवार शाम लेपर्ड दिखाई देने से हड़कंप मच गया। शाम करीब 4:15 से 4:30 बजे के बीच वर्कर्स ने स्क्रैप यार्ड में लेपर्ड को घूमते हुए देखा।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम शाम 5:30 बजे मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, कुछ देर बाद लेपर्ड फैक्ट्री के पिछले हिस्से की झाड़ियों में चला गया। अंधेरा बढ़ने के कारण ट्रेंकुलाइज नहीं किया जा सका। इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे 35 कर्मचारियों को एहतियातन वहीं रोक कर रखा गया। बाद में उन्हें कार से सुरक्षित मेन गेट तक छोड़ा गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि करीब 20 से ज्यादा कर्मचारी फैक्ट्री परिसर में तैनात किए गए हैं, ताकि लेपर्ड आबादी वाले क्षेत्र में न निकल सके। उन्होंने कहा कि रात के समय ट्रेंकुलाइज करना खतरनाक हो सकता है, इसलिए शुक्रवार सुबह ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
वन विभाग ने पुष्टि की है कि फैक्ट्री में दिखा लेपर्ड फीमेल है। यह झालाना वन क्षेत्र से मूवमेंट करता हुआ गोपालपुरा बाइपास के नजदीक पहुंचा है। बता दें कि इससे पहले 24 जून को विद्याधर नगर इलाके में भी लेपर्ड की मूवमेंट देखी गई थी।
ये भी पढ़ें:
साली को 64 साल के जीजा से हुआ प्यार, फिर पति को दी दर्दनाक मौत, क्यों उठाया खौफनाक कदम?
सात साल में बढ़ी लेपर्ड की संख्या