इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र में सोमवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। चंद्रावतीगंज के पास ट्रैक्टर-टॉली पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूरों से भरी ट्रॉली खेतों से काम खत्म कर अपने गांव लौट रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रॉली में सवार मजदूर रतनखेड़ी गांव के पास खेतों में काम करने के बाद वापस लौट रहे थे। रास्ते में एक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रैक्टर-टॉली पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कई लोग टॉली के नीचे दब गए। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भिजवाया।
इस हादसे में दो महिलाओं, कमला बाई और जानी बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया। करीब 25 से अधिक मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को पहले सांवेर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर के अरविंदो अस्पताल भेजा गया।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। सांवेर विधायक और मंत्री तुलसी सिलावट भोपाल से सीधे इंदौर के लिए रवाना हुए और अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-टॉली को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
त्योहारों के बीच हुए इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में मातम का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिवारों को मुआवजा और घायलों को शीघ्र सहायता देने की मांग की है।