Hindi News
›
Video
›
Cricket
›
IND W vs AUS W: India beat Australia to reach the final, Harmanpreet-Jemima pair shines
{"_id":"6903b60b28eec368a20cd443","slug":"ind-w-vs-aus-w-india-beat-australia-to-reach-the-final-harmanpreet-jemima-pair-shines-2025-10-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS :भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह, हरमनप्रीत-जेमिमा की जोड़ी चमकी","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
IND vs AUS :भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में बनाई जगह, हरमनप्रीत-जेमिमा की जोड़ी चमकी
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 31 Oct 2025 12:31 AM IST
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। यह एक ऐतिहासिक और रोमांचक मैच था जिसमें भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 49.5 ओवरों में 338 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो भारत के सामने 339 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से फोएब लिचफील्ड ने शानदार शतक (119 रन) और एलिस पेरी (88 रन) तथा एशले गार्डनर (63 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
जवाब में, भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 341 रन बनाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। यह महिला वनडे विश्व कप के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज है। भारत की जीत की मुख्य हीरो जेमिमा रोड्रिग्स रहीं, जिन्होंने नाबाद 127 रन की शानदार शतकीय पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 89 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर जेमिमा के साथ 167 रनों की शानदार साझेदारी की। दीप्ति शर्मा (24) और ऋचा घोष (26) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत महिला विश्व कप 2025 के फ़ाइनल में पहुंचा | भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक युवा प्रशंसक ने कहा, "भारत ने बहुत अच्छा खेला.जेमिमा MCA (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) के लिए खेलती हैं और मैं भी। इसलिए मैं उन्हें बचपन से देख रही हूं। वे सबकी पसंदीदा हैं। पूरी मुंबई की पसंदीदा
इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरी बार (2005, 2017 के बाद) विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह भारतीय टीम के लिए अच्छा मौका खिताब जीतने का
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।