Hindi News
›
Video
›
Cricket
›
Shreyas Iyer Injury: Shreyas Iyer out of ICU, how is his health now
{"_id":"6900965ba7bf51114704b97f","slug":"shreyas-iyer-injury-shreyas-iyer-out-of-icu-how-is-his-health-now-2025-10-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shreyas Iyer Injury: आईसीयू से बाहर आए श्रेयस अय्यर, अब कैसी है तबियत?","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Shreyas Iyer Injury: आईसीयू से बाहर आए श्रेयस अय्यर, अब कैसी है तबियत?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Tue, 28 Oct 2025 03:39 PM IST
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी और वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की स्थिति स्थिर लेकिन नाजुक बनी हुई है। आईसीयू से उनको बाहर लाया गया है। बीसीसीआई ने सोमवार को जानकारी दी कि श्रेयस अय्यर की बाई पसली के नीचे के हिस्से में चोट लगी है। उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कैन से पता चला है कि उनकी तिल्ली में चोट लगी है। उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है और वह स्वस्थ हो रहे हैं।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस की प्रतिदिन प्रगति का आकलन करने के लिए उनके साथ सिडनी में रहेंगे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते वक्त श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें सिडनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देते हुए बताया था कि टीम के डॉक्टर उनके साथ ही मौजूद रहेंगे। सूर्यकुमार यादव ने भी श्रेयस अय्यर की तबियत को लेकर बड़ी जानकारी दी।
सूर्यकुमार यादव ने बताया कि पहले दिन जब मुझे पता चला कि वह चोटिल हो गया है तो मैंने उसे फोन किया। मुझे पता चला कि उसके पास उसका फोन नहीं था। इसलिए, मैंने फिजियो को फोन किया और उन्होंने मुझे बताया कि श्रेयस की हालत स्थिर है। पहले दिन आप किसी भी चीज के बारे में निश्चित नहीं हो सकते। लेकिन मैं पिछले दो दिनों से श्रेयस से बात कर रहा हूं और वह फोन पर जवाब दे रहे हैं।
सूर्या ने बताया कि अगर वह जवाब दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि वह स्थिर हैं। वह ठीक दिख रहे हैं, डॉक्टर उनके साथ हैं। लेकिन अगले कुछ दिनों तक वह निगरानी में रहेंगे। वह मैसेज का जवाब दे रहे हैं तो यह अच्छी बात है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।