Hindi News
›
Video
›
Cricket
›
T20 Asia Cup Ind vs Ban 2025: Undefeated Indian team reaches final, beats Bangladesh by 41 runs
{"_id":"68d4491a75fa7774c90b7639","slug":"t20-asia-cup-ind-vs-ban-2025-undefeated-indian-team-reaches-final-beats-bangladesh-by-41-runs-2025-09-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"T20 Asia Cup Ind vs Ban 2025: अपराजित भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, बांग्लादेश को 41 रन से हराया","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
T20 Asia Cup Ind vs Ban 2025: अपराजित भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, बांग्लादेश को 41 रन से हराया
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 25 Sep 2025 01:10 AM IST
भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। आपको बता दें कि भारत पूरे एशिया कप में भारत का विजयी अभियान जारी रहा है। अब फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा, हालांकि सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत की शुरूआत अच्छी रही, बाकी के बल्लेबाजों वो करिश्मा नहीं दिखाया जिसकी उम्मीद की जा रही थी। खुद कप्तान सूर्य कुमार यादव ने भी निराश किया है इस मुकाबले उनसे उम्मीद की जा रही थी कि वो बांग्लादेश के खिलाफ अपना विस्फोटक तेवर दिखाएंगे लेकिन उन्होंने निराश किया। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया है उनका प्रदर्शन काफी रहा । कुलदीप यादव ने अपनी गेंदों का जादू दिखाया और तीन विकेट झटक लिए। बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 127 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई।
जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने एक-एक सफलता हासिल की। वहीं अब बांग्लादेश के लिए करो या मरो वाली स्थिति पैदा हो गई है। अगर बांग्लादेश ने आगामी मैच जो पाकिस्तान के साथ होना है उसमें जीत हासिल नहीं करता है तो फिर उसको एशिया कप से बाहर होना पड़ जाएगा। इसी के साथ श्रीलंका इस मुकाबले में पहले सबसे नीचे पायदान पर है। वहीं भारत की बात करें तो अपने सभी मैच जीत कर भारत शीर्ष पायदान पर है। ऐसे में देखना महत्वपूर्ण होगा कि बांग्लादेशी टीम अब क्या करिश्मा दिखाती है। क्योंकि पाकिस्तान के साथ अब बांग्लादेश को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। इसीलिए अब बांग्लादेश को इस मुकाबले में अपना दम दिखाना होगा। अगर यहां से बांग्लादेश की टीम जीत हासिल नहीं कर पाई तो उसका सफर इस मुकाबले में खत्म हो जाएगा। वहीं उम्मीद की जा रही है कि बांग्लादेश की टीम अपने अंदर सुधार लाएगी और उसके बाद पाकिस्तान को टक्कर देने की पूरी कोशिश करेगी ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।