{"_id":"68810ca8d7993ef4ba0d0f32","slug":"video-chief-ministers-flying-squad-raids-sauce-factory-in-faridabad-2025-07-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"फरीदाबाद में सॉस फैक्टरी में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ने मारा छापा, सैंपल लिए गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फरीदाबाद में सॉस फैक्टरी में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ने मारा छापा, सैंपल लिए गए
मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद की टीम ने बुधवार को जिले के राम नगर थाना क्षेत्र स्थित रीना फूड प्रोडक्ट नामक सॉस फैक्ट्री पर छापेमारी की। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई कि यहां टमाटर व मिर्च के बिना ही सॉस और चिली चटनी तैयार की जा रही है। छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. राजेश वर्मा भी मौके पर मौजूद रहे। फैक्ट्री संचालिका रीना पत्नी विनोद कुमार ने वैध लाइसेंस प्रस्तुत किया। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में करीब 8500 किलोग्राम टमाटर सॉस, 1000 किलोग्राम ग्रीन चिली सॉस और 500 किलोग्राम सॉसा सॉस पाया गया। इनमें से अधिकांश बिना ब्रांडिंग और मार्किंग के पैक किए जा रहे थे। डॉ. वर्मा ने विभिन्न सॉस के चार नमूने जांच के लिए एकत्र किए। साथ ही फैक्ट्री में घरेलू उपयोग वाले चार एलपीजी सिलेंडरों का अवैध रूप से व्यवसायिक कार्य में उपयोग पाया गया, जिन्हें जब्त कर गैस एजेंसी में जमा कराया गया है। फिलहाल सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।