Hindi News
›
Video
›
Delhi NCR
›
Noida News
›
UP weather: Weather will deteriorate again after two days, rain warning in these districts
{"_id":"697c69d80026bb2fa701851b","slug":"up-weather-weather-will-deteriorate-again-after-two-days-rain-warning-in-these-districts-2026-01-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"UP weather: दो दिन बाद फिर से बिगड़ेगा मौसम, इन जिलों में बारिश की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP weather: दो दिन बाद फिर से बिगड़ेगा मौसम, इन जिलों में बारिश की चेतावनी
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Fri, 30 Jan 2026 01:50 PM IST
Link Copied
उत्तर प्रदेश में हुई बारिश के बाद बृहस्पतिवार से पछुआ हवाएं चलनी शुरू हुईं, जिससे ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पछुआ से सुबह-शाम ठंड का एहसास बढ़ गया है। माैसम विभाग का कहना है कि एक फरवरी से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे एक से तीन फरवरी के दाैरान पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में बारिश की संभावना बनेगी।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 48 घंटों में प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट का पूर्वानुमान है। पूर्वी और तराई के इलाकों में हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। बृहस्पतिवार को आगरा में सुबह घने कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य पहुंच गई। वहीं फर्रूखाबाद में 20 मी और बरेली में 40 मी दृश्यता दर्ज हुई। 8.6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ बुलंदशहर सबसे ठंडा रहा। वहीं 25.4 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ सोनभद्र का चुर्क सबसे गर्म रहा।
राजधानी में बृहस्पतिवार को दिन चढ़ने के साथ तीखी धूप का सामना हुआ। जैसे-जैसे धूप ढली सर्द पछुआ हवाओं ने शहर में डेरा डाल दिया। नतीजा शाम में ठंड का अहसास अचानक बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। सुबह के वक्त हल्के कोहरे का असर भी देखने को मिला।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक फरवरी से प्रदेश में एक नया विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके असर से दो फरवरी को लखनऊ में फिर बूंदाबांदी के आसार हैं।
बृहस्पतिवार को दिन का अधिकतम तापमान 0.7 डिग्री की गिरावट के साथ 20.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री की गिरावट के साथ 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
काठमांडो में खराब मौसम के चलते बृहस्पतिवार सुबह दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार काठमांडो में घना कोहरा और कम दृश्यता के कारण विमानों की लैंडिंग प्रभावित हुई। कुवैत से काठमांडो जा रही जजीरा एयरलाइंस की उड़ान संख्या जे9539 को सुबह 6:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। इस विमान में 169 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। इसी क्रम में शारजाह से काठमांडो जा रही एयर अरेबिया की उड़ान संख्या जी9536 को भी लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। यह विमान काठमांडो एयरपोर्ट के ऊपर कई चक्कर लगाने के बाद सुबह 7:40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। विमान में 167 यात्री सवार थे। मौसम में सुधार होने पर दोनों विमान काठमांडो रवाना हुए।
बृहस्पतिवार को स्टार एयर की झारसुगुडा से लखनऊ आने वाली उड़ान एस5-228, एअर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई-लखनऊ उड़ान आइएक्स-194, किशनगढ़-लखनऊ की उड़ान एस5-222 निरस्त हो गईं। इस कारण लखनऊ से दुबई जाने वाली उड़ान आइएक्स-193, किशनगढ़ की उड़ान एस5-223, झारसुगुडा की उड़ान एस5-229 भी निरस्त की गईं। मस्कट जाने वाली उड़ान ओवी-706 समय से 36 मिनट, क्यूपी-1526 लखनऊ-मुंबई 50 मिनट, एफजेड-222 लखनऊ-दुबई 32 मिनट, आइएक्स-1507 लखनऊ-दिल्ली 5:30 घंटे, 6ई-6968 लखनऊ-अहमदाबाद 50 मिनट की देरी से रवाना हुईं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।