{"_id":"691de94db66f25288c021180","slug":"video-police-intensified-their-search-operations-in-mosques-and-madrasas-in-nuh-2025-11-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nuh News: नूंह में मस्जिदों व मदरसों में पुलिस का सर्च अभियान तेज, एसपी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nuh News: नूंह में मस्जिदों व मदरसों में पुलिस का सर्च अभियान तेज, एसपी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद नूंह जिला पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गई है।एसपी राजेश कुमार के दिशा-निर्देश पर जिले में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने जिलेभर की मस्जिदों और मदरसों में जांच अभियान शुरू किया। एसपी राजेश कुमार ने सभी थाना प्रभारियों और उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट कहा कि जिला सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाया जाएगा और हर धार्मिक स्थल पर गहन तलाशी अभियान चलाया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधि की आशंका को समय रहते रोका जा सके। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की विशेष रूप से जांच-पड़ताल की जा रही है। उनका कहना है कि यह कदम जिले में आने-जाने वाली गतिविधियों पर नियंत्रण रखने और संदिग्ध तत्वों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला पुलिस ने बुधवार को सभी अधिकारियों के साथ रणनीतिक बैठक की है जिसमें यह तय किया गया है कि मस्जिदों, मदरसों और अन्य धार्मिक एवं शैक्षणिक स्थानों की नियमित जांच की जाएगी।
सिर्फ धार्मिक स्थलों तक ही नहीं, बल्कि स्क्रैप कारोबारी, पुरानी कार और टू-व्हीलर खरीद-फरोख्त करने वालों की भी जांच की जाएगी। एसपी ने कहा कि कई बार ऐसे कारोबार की आड़ में संदिग्ध गतिविधियां पनपती हैं, इसलिए इनसे जुड़े लोगों का पूरा रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। उन्होंने जिले के मकान मालिकों से भी अपील की कि वे अपने किरायेदारों का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन करवाएं, ताकि कोई असामाजिक तत्व जिले में शरण न ले सके।
एसपी राजेश कुमार ने जिलेवासियों से अभियान में सहयोग करने की बात करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को पूरी उम्मीद है कि नूंह के लोग सुरक्षा के इस प्रयास में बढ़-चढ़कर साथ देंगे। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि पुलिस जब भी रिकॉर्ड या जानकारी मांगे, तो उसे तुरंत उपलब्ध कराएं, ताकि संदिग्ध व्यक्तियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। बाहर से आकर रुकने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड जांचना और सुरक्षित रखना भी जरूरी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।