भोजपुरी सिनेमा के दो सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग और कोल्ड वॉर थम नहीं रही है। इस बीच इन दोनों के विवाद में अक्षरा सिंह, दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे भी कूद चुकी है। यह सब अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अक्षरा सिंह के बाद दिनेश लाल यादव ने इन दोनों के विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी और अब अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने इन दोनों कलाकारों के विवाद पर अपना पक्ष रखा है।
आम्रपाली ने कहा कि लाइव आकर इस तरह कभी किसी के लिए नहीं बोलना चाहिए सबका अपना नजरिया होता है और किसी को यूं ऑनलाइन आकर निजी जिंदगी पर बोलना ठीक नहीं है।
आम्रपाली ने इन दोनों के विवाद पर सलाह देते हुए कहा कि अपने पसंदीदा कलाकार को इस तरह टूटा हुआ देखकर फैंस भी निराश होते हैं इसलिए कभी भी लाइव आकर अपनी जिंदगी को यूं शेयर ना करें।
इस सारे विवाद को भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली ने पब्लिसिटी स्टंट मानने से इनकार किया और कहा कि यह जुबानी जंग है और जल्द से जल्द इसे ठीक होना चाहिए।
आपको बता दें खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के जमकर जुबानी जंग चल रही है और यह एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणियां करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।