लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
नवरात्रि के आखिरी दिन रिलीज हुईं दोनों हिंदी फिल्में ‘बधाई हो’ और ‘नमस्ते इंग्लैंड’ दशहरा वीक-एंड पर धमाल मचाने वाली हैं। फिल्म ‘बधाई हो’ जहां फुल कॉमेडी फिल्म है, वहीं ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में लव कपल्स को मिलने वाले हैं लम्हें इसरार के, इनकार के और इजहार के। दोनों फिल्मों का जॉनर अलग-अलग है पर दोनों ही फिल्में हैं फुल एंटरटेनमेंट।