छठ पूजा की छटा इस बार दंगल के शो रंजू की बेटियां में दर्शकों को देखने मिलेगी। मुंबई में लगे सेट को देखने पर ऐसा लगा मानों यूपी बिहार के किसी गांव के घाट हो। दरअसल इस धारावाहिक में आने वाली छठ पूजा का सीक्वेंस शूट हो रहा है और इस सीक्वेंस शूट पर अमर उजाला की टीम ऑनलोकेशन पहुंची और इस धारावाहिक के किरदारों से बातचीत भी की।छठ पूजा इस सीक्वेन्स के बारे में अभिनेता अयूब खान जो की गुड्डू मिश्रा के किरदार में है बताते हैं, अपनी आगे की जिंदगी बेहतर करने के लिए छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रत दंडवत प्रणाम रखने का निर्णय लिया है। यह बहुत ही मुश्किल होता है। इसमें लोग घर से घाट तक दंडवत प्रणाम करते पहुंचते हैं।’धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ में रंजू का रोल कर रही रीना कपूर ने बताया कि छठ पूजा का ये सीक्वेंस शूट करना अलौकिक अनुभव है।शूटिंग के दौरान बुलबुल का रोल कर रही रूपल त्यागी के मुताबिक, ‘ये सीन ‘रंजू की बेटियां’ का बेहद हम सीन है। छठ पूजा महिलाओं के लिए बहुत ही अहम फेस्टिवल होता है। जिसे हम सब ग्रैंड लेवल पर मना रहे हैं। रंजू की बेटियां के सारे किरदार शो में छठ पूजा के सीक्वेस से बेहद खुश और जोश में हैं इन सबका मानना है कि धारावाहिक में ये अंश दर्शकों को भी खूब पसंद आएगा।
Next Article
Followed