ड्रग्स केस में आर्यन खान को जमानत नहीं मिली और आर्थर रोड जेल में आर्यन को शिफ्ट कर दिया गया है। आर्यन का अंडर ट्रायल नंबर है N 956। दरअसल जेल में घर या बाहर का खाना अदालत के आदेश पर ही दिया जाता है और आर्यन के साथ ऐसा कोई आदेश नहीं है इसलिए वह खाना भी जेल का ही खा रहे हैं। जेल प्रशासन ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक कैदियों को हफ्ते में एक बार वीडियो कॉल से अपने परिजनों को बात करने दिया जाएगा, उसी के तहत आर्यन को उनके परिवार वालों से वीडियो कॉल कराई गई। आर्यन खान ने जेल में से मां गौरी और पिता शाहरुख खान से वीडियो कॉल पर की बात।
जेल के सूत्रों के अनुसार इतने दिन बाद वीडियो कॉल से बात करने पर आर्यन खान रोने लगा और रोते हुए ही 10 मिनट तक मां बाप को देखता रहा। जेल अधिकारियों के अनुसार आर्यन ने जेल के अधिकारी को मां गौरी का नंबर दिया था। दोनों के बीच लगभग 10 मिनट तक वीडियो कॉल पर बात हुई और वो सिर्फ रोता रहा। गौरतलब है कि NCB के अधिकारियों ने आर्यन खान को मुंबई क्रूज शिप पार्टी में छापे के दौरान पकड़ा था।
Next Article
Followed