मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही को गवाह के तौर पर ईडी ने समन भेजा है। ईडी ने पूछताछ के लिए नोरा को दफ्तर बुलाया है। इस मामले पर पूरी छानबीन के बाद ही अभिनेत्री नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीस को समन भेजा गया है। जैकलीन को कल यानि 15 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दरअसल यह पूरा मामला ₹200 की धोखाधड़ी का है जिसमें सुकेश चंद्रशेखर नाम के एक रंगादारी वसूलनें वाले का नाम है। सुकेश चंद्रशेखर इस वक्त जेल में बंद है लेकिन दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अनुसार सुकेश के खिलाफ आपराधिक साजिश का मामला जो कि लगभग 200 करोड़ रुपए का है इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसी मामले में नोरा फतेही से आज और जैकलीन फर्नांडीस से कल पूछताछ होगी। इस मामले में जिन 200 करोड़ रुपयों की बात हो रही है वो एक बिजनसमैन की पत्नी से वसूला गया था। इससे पहले भी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस से इस मामले में पूछताछ हो चुकी है ।
Next Article
Followed