मुंबई ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान की जमानत पर आज सुनवाई होनी है। इससे पहले 14 अक्टूबर को सेशन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और आज फैसला सुनाया जाएगा। आज की सुनवाई से पहले एनसीबी ने एक बड़ा सबूत हासिल किया है। दरअसल खबरों के मुताबिक एनसीबी को आर्यन खान की कुछ बातचीत की चैट मिली है जिसमें वह बॉलीवुड की एक अपकमिंग अभिनेत्री से ड्रग्स को लेकर चर्चा कर रहे हैं। जमानत पर सुनवाई से पहले एनसीबी ने यह पूरे सबूत कोर्ट में पेश कर दिए हैं।
एनसीबी ने दावा किया है कि इन चैट मैसेजेस से पता चलता है कि आर्यन खान और अभिनेत्री के बीच ड्रग्स को लेकर ही चर्चा हुई थी और उसी 2 अक्टूबर की पार्टी के लिए हुई थी। आज आर्यन खान की जमानत पर फैसला होना है और इससे पहले एनसीबी ने इस तरह के सबूत पेश किए हैं देखना यह है कि कोर्ट इन सबूतों के आधार पर अपने फैसले में कोई परिवर्तन करती है या नहीं।
Next Article
Followed