नवरात्रों के दौरान मां दुर्गा से जुड़े रंगों को पहनने का महत्व है। कहते हैं इन रंगों को अपनाने से पूरे साल आप पर शेरावाली मां की कृपा बरसती है। इतना ही नहीं विज्ञान में भी रंगों से जुड़े महत्व का वर्णन है जिसे कलर थेरेपी का नाम दिया गया है। कुछ लोग अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते हैं तो वहीं कुछ लोग नवरात्रि के नौवें यानी आखिरी दिन कंजक जिमाते हैं। आइए जानते हैं कन्या पूजन के समय कौन सा रंग पहनने से न सिर्फ आपको माता रानी का आशीर्वाद मिलेगा बल्कि आप सबसे एट्रैक्टिव भी लगेंगी।