Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Jagat Singh Negi said- There should be no laxity in relief and reconstruction work, it should be completed quickly
{"_id":"6884bf6526a2a7dfae0a3d5a","slug":"video-jagat-singh-negi-said-there-should-be-no-laxity-in-relief-and-reconstruction-work-it-should-be-completed-quickly-2025-07-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: जगत सिंह नेगी बोले- राहत और पुनर्निर्माण के कामों में न बरतें कोई कोताही, तेजी से किया जाए पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: जगत सिंह नेगी बोले- राहत और पुनर्निर्माण के कामों में न बरतें कोई कोताही, तेजी से किया जाए पूरा
राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शनिवार को धर्मपुर उपमंडल के स्याठी गांव का दौरा किया। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत और पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। इसके बाद धर्मपुर में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और पुनर्निर्माण के कामों में कोई कोताही न हो और इन्हें तेजी से पूरा किया जाए। कहा कि जिन लोगों के घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं, उन्हें सात-सात लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी। राजस्व मंत्री ने कहा कि आपदा से बर्बाद हुई खेती और बागवानी का राजस्व, कृषि और बागवानी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मूल्यांकन किया जाएगा। इसके आधार पर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। बताया कि वर्ष 2023 के राहत पैकेज में मुआवजे की राशि को बढ़ाया गया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को इसमें और तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत राजस्व मंत्री ने अटल आदर्श विद्यालय मढ़ी का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर विधायक चंद्रशेखर ने अवगत करवाया कि इस आपदा में क्षेत्र के 22 परिवार सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। वहीं, एसडीएम धर्मपुर जोगिंद्र पटियाल ने राहत व पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धर्मपुर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक लगभग 3.85 लाख रुपये की सहायता राशि विभिन्न मदों में प्रभावितों को प्रदान की जा चुकी है। क्षेत्र में 26 पूर्णतः क्षतिग्रस्त पक्के घरों व 3 कच्चे घरों को हुए नुकसान की एवज में 2.50 लाख रुपये की सहायता दी जा चुकी है। आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त 10 पक्के व 18 कच्चे घरों को 70 हजार की अग्रिम राहत प्रदान की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।