Hindi News
›
Video
›
India News
›
America Attack on Syria: Trump attacks IS targets in Syria, 70 locations destroyed
{"_id":"69463e753af9fc36e3069118","slug":"america-attack-on-syria-trump-attacks-is-targets-in-syria-70-locations-destroyed-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"America Attack on Syria: सीरिया में IS के ठिकानों पर ट्रंप ने किया हमला,70 ठिकाने तबाह","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
America Attack on Syria: सीरिया में IS के ठिकानों पर ट्रंप ने किया हमला,70 ठिकाने तबाह
वीडियो डेस्क,अमर उजाला Published by: साहिल सुयाल Updated Sat, 20 Dec 2025 11:43 AM IST
सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अमेरिका ने एक बड़ा और निर्णायक सैन्य अभियान शुरू कर दिया है। यह कार्रवाई उस घातक हमले के बाद की गई है, जिसमें अमेरिकी सैनिकों और एक अमेरिकी नागरिक की जान चली गई थी। इस हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने साफ कर दिया था कि अमेरिका अपने नागरिकों की हत्या का जवाब जरूर देगा। इसी कड़ी में शुक्रवार को अमेरिकी सेना ने सीरिया में आईएस के ठिकानों पर व्यापक हवाई हमले किए। अमेरिका ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यह किसी नए युद्ध की शुरुआत नहीं है, बल्कि अपने मारे गए नागरिकों और सैनिकों के लिए बदले की कार्रवाई है।
अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, करीब एक हफ्ते पहले सीरिया के रेगिस्तानी इलाके में आईएस से जुड़े आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक दुभाषिया की मौत हो गई थी। इस घटना ने वॉशिंगटन को झकझोर कर रख दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर इस्लामिक स्टेट को जिम्मेदार ठहराया और तत्काल कड़ी सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए। इसके बाद अमेरिकी सेना को सीरिया में मौजूद आईएस के नेटवर्क को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए।
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, यह सैन्य अभियान बेहद सुनियोजित और बड़े पैमाने पर अंजाम दिया गया। सीरिया के अलग-अलग इलाकों में फैले आईएस के करीब 70 ठिकानों को एक साथ निशाना बनाया गया। इन ठिकानों में आतंकी संगठन का बुनियादी ढांचा, हथियार भंडारण केंद्र, प्रशिक्षण शिविर और ऑपरेशनल कमांड से जुड़े अड्डे शामिल थे। अमेरिकी सेना का दावा है कि इन हमलों से आईएस को भारी नुकसान पहुंचा है और उसकी कई अहम क्षमताओं को खत्म कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह भी संकेत दिए हैं कि जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में इस तरह की और भी कार्रवाई की जा सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।