मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग मंदसौर जिले की सुवासरा विधानसभा सीट पर तीन बार चुनाव लड़े। पहले तो हारे। फिर कांग्रेस के टिकट पर जीते। इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए। उपचुनाव में फिर जीते और प्रदेश सरकार में मंत्री बने। यह उन विधायकों में से एक हैं, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे। अमर उजाला की खास पेशकश 'बताइए विधायकजी' के तहत बातचीत में डंग ने दावा किया कि प्रदेश सरकार ने सबसे ज्यादा विकास के काम उनके विधानसभा क्षेत्र में कराए हैं। इस वजह से उनकी जीत पक्की है। पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख अंशः-
आपके विधानसभा क्षेत्र में कौन-से उल्लेखनीय काम हुए हैं?
डंगः बड़े कामों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। प्रदेश सरकार ने विकास के सबसे ज्यादा काम सुवासरा में कराए हैं। चंबल नदी का पानी किसानों के खेत तक पहुंचाने के लिए 2300 करोड़ रुपये की योजना हमारे विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत की है। पहले 1600 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की थी, जिसका 80% काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा कॉलेज की बिल्डिंग, सड़कें, अंडर ब्रिज के काम भी हुए हैं।
कोई ऐसा काम जो आप इस कार्यकाल में नहीं करवा सके?
डंगः वैसे तो काफी बड़े काम हो चुके है, लेकिन आवश्यकताएं कभी खत्म नहीं होती। जनता की एक आवश्यकता पूरी कर दें तो दूसरी सामने आ जाती है। जो काम बचे है, उसे जल्दी से पूरा कर लेंगे।
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी?
डंगः प्रदेश में भाजपा ही सरकार बना सकती है, क्योंकि इस पार्टी का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे नेता करते हैं। उन्हें देश का विकास करना आता है। वे सिर्फ विकास बोलते नहीं, करके दिखाते हैं। अंतिम व्यक्ति तक के लिए योजनाएं बनाते हैं।
आप खुद को जनता की कसौटी पर कितना खरा पाते हैं? क्या संगठन फिर आपको चुनाव लड़ने का मौका देगा?
डंगः भाजपा का संगठन मजबूत है। वह सभी कामों का आकलन करता है। नीचे तक जो काम होता है, उसका आकलन भी करता है।