{"_id":"691f13b0a7e0d06be70b222a","slug":"bengaluru-atm-cash-van-7cr-heist-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bengaluru ATM Cash Van Heist: बीच सड़क पर ATM कैश वैन रुकवाई और 7 करोड़ रुपये लेकर फरार हुए नकली 'RBI अफसर'","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bengaluru ATM Cash Van Heist: बीच सड़क पर ATM कैश वैन रुकवाई और 7 करोड़ रुपये लेकर फरार हुए नकली 'RBI अफसर'
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Thu, 20 Nov 2025 06:42 PM IST
Bengaluru ATM Cash Van 7cr Heist: कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू की सड़कों पर 19 नवंबर की दोपहर एक ऐसी घटना घटी, जिसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, सरकारी स्टिकर लगी कार में आए पांच से छह बदमाशों ने खुद को आरबीआई अधिकारी बताकर एटीएम कैश वैन को रोक लिया। इसके बाद कागज जांचने के नाम पर कैश वैन से 7.1 करोड़ रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात इतनी सलीके से रची गई कि सब कुछ सिर्फ आधे घंटे में पूरा हो गया।
कर्नाटक के गृह मंत्री एच परमेश्वर ने कहा कि बंगलूरू में शायद ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भारत सरकार का स्टिकर लगी एक कार में कुछ लोग आए और उन्होंने नकदी वाहन को यह कहते हुए रोक लिया कि वे दस्तावेजों की जांच करना चाहते हैं। इसके बाद संदिग्धों ने वैन के कर्मचारियों को नकदी सहित अपनी कार में जबरन बैठा लिया।
बंगलूरू पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि, "पूरे शहर में नाकाबंदी है, हम अपना प्रयास कर रहे हैं। हमने कई टीमें बनाई हैं, हमारी टीमें पूरे शहर में फैली हुई हैं। हमारी टीमें जमीनी स्तर पर मौजूद हैं, साथ ही विभिन्न तकनीकी शाखाओं के तहत नियंत्रण कक्ष में भी मौजूद हैं। हम जल्द से जल्द मामले का पता लगाने की कोशिश करेंगे। दो डीसीपी और एक संयुक्त आयुक्त मामले पर काम कर रहे हैं।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।