Hindi News
›
Video
›
India News
›
BJP raised questions on Akhilesh Yadav's meeting in the mosque, Dimple Yadav got angry and replied
{"_id":"6880e874033787ada4007616","slug":"bjp-raised-questions-on-akhilesh-yadav-s-meeting-in-the-mosque-dimple-yadav-got-angry-and-replied-2025-07-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"मस्जिद में अखिलेश यादव की बैठक पर भाजपा ने उठाए सवाल तो भड़कीं डिंपल यादव ने दिया ये जवाब","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मस्जिद में अखिलेश यादव की बैठक पर भाजपा ने उठाए सवाल तो भड़कीं डिंपल यादव ने दिया ये जवाब
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Wed, 23 Jul 2025 07:19 PM IST
Akhilesh Yadav Meeting In Masjid: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के दिल्ली में संसद भवन के पास स्थित एक मस्जिद में कथित तौर पर बैठक करने पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा कि अखिलेश ने मस्जिद को सपा का दफ्तर बना दिया, जिसपर अब समाजवादी पार्टी के मुखिया ने जवाब दिया है। तो वहीं, अखिलेश यादव के जवाब पर यूपी के डिप्टी सीएम ने पलटवार भी किया है।
बता दें कि, संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस वक्त दिल्ली में ही मौजूद हैं। इसी बीच, अखिलेश यादव संसद भवन के पास वाली मस्जिद में सपा सांसदों के साथ बैठे थे, जैसे ही उनकी फोटो सामने आई, इस पर भाजपा ने मुद्दा बनाना शुरू कर दिया। वहीं, इस मामले को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने तस्वीर शेयर करते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश ने इस मस्जिद को समाजवादी पार्टी कार्यालय बना दिया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने कड़ी आपत्ति जाहिर की।
वहीं, इस पूरे मामले पर अब अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है। दिल्ली में संसद मार्ग स्थित एक मस्जिद के अंदर कथित तौर पर हुई बैठक पर अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि आस्था जोड़ती है और जो आस्था जोड़ने का काम करती है हम उसके साथ हैं। भाजपा को यही तकलीफ है कि कोई जुड़े नहीं। भाजपा लोगों में दूरियां देखना चाहती है। भाजपा चाहती है कि लोग एकजुट न होकर बंटे रहें। हमारी सभी धर्मों में आस्था है। भाजपा को तकलीफ है तो हम क्या करें। भाजपा को आप सब जानते हैं, भाजपा का हथियार ही धर्म है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।