Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi-NCR Rain: Due to the rain since morning, waterlogging has occurred at many places, people are stuck in t
{"_id":"68807d2f4f67beb652035996","slug":"delhi-ncr-rain-due-to-the-rain-since-morning-waterlogging-has-occurred-at-many-places-people-are-stuck-in-t-2025-07-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi-NCR Rain: सुबह से हो रही बारिश से कई जगह जलजमाव, ट्रैफिक जाम में फंसे जहां-तहां लोग। IMD","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi-NCR Rain: सुबह से हो रही बारिश से कई जगह जलजमाव, ट्रैफिक जाम में फंसे जहां-तहां लोग। IMD
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 23 Jul 2025 11:41 AM IST
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। तापमान में कुछ गिरावट आने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन सुबह समय से स्कूल-कॉलेज और दफ्तर पहुंचने वालों की परेशानी बढ़ गई। बारिश और कांवड़ यात्रा के चलते एनसीआर में कड़ी सड़कों पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है।बारिश से कई सड़कों पर जलभराव हो गया है। इससे बच्चों के स्कूल छोड़ने जाने वाले अभिभावकों और अन्य वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जून को मानसून की दस्तक से लेकर दिल्ली में अब तक 234.6 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि सामान्य वर्षा का आंकड़ा 217.5 मिमी है। केवल जुलाई में सफदरजंग ने 10 दिन में 127.5 मिमी वर्षा दर्ज हुई, जबकि इस माह की सामान्य वर्षा 143 मिमी है।
अन्य इलाकों में भी सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज हुई है। पालम में इस माह 13 दिन में 228.6 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य मासिक औसत 150.7 मिमी से 52 प्रतिशत अधिक है।इससे पहले, मंगलवार को भी बादलों की लुकाछिपी के बीच दिल्ली में रुक-रुक कर कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा का सिलसिला जारी रहा। हालांकि इससे उमस कम नहीं हुई। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री कम 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम 26 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 100 से 83 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने बुधवार को हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा के साथ आसमान में बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है।सड़कों पर जलभराव की वजह से जगह-जगह जाम लगा हुआ है, और लोग अपनी गाड़ियों में फंसे हुए हैं. प्रमुख इलाकों जैसे कनॉट प्लेस, आईटीओ, और दक्षिण दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में पानी जमा होने से वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे ऑफिस जाने वालों और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.कई निचले इलाकों में पानी भरने से स्थानीय लोग और दुकानदार परेशान हैं, क्योंकि उनके घरों और दुकानों में पानी घुस रहा है. दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस जाम को क्लियर करने में लगी है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।