Hindi News
›
Video
›
India News
›
Landslide on the old road leading to Vaishno Devi temple in Reasi, many people injured
{"_id":"687e2d5d9cb54a795803b1cb","slug":"landslide-on-the-old-road-leading-to-vaishno-devi-temple-in-reasi-many-people-injured-2025-07-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"रियासी में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पुराने मार्ग पर भूस्खलन, कई लोग घायल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
रियासी में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले पुराने मार्ग पर भूस्खलन, कई लोग घायल
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Mon, 21 Jul 2025 05:36 PM IST
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर के पुराने यात्रा मार्ग पर सोमवार सुबह भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि यह भूस्खलन त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा शहर में हुई भारी बारिश के कारण हुआ है। यह घटना सुबह लगभग 8.50 बजे बाणगंगा के पास गुलशन का लंगर में हुई।
यह यात्रा का प्रारंभिक बिंदु है। यहां ज्यादातर टट्टू सवार पुराने मार्ग पर इकट्ठा होते हैं। अधिकारियों ने बताया कि तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और चार फंसे हुए तीर्थयात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बचाव अभियान जारी था।
श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग के बाणगंगा क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार, मलबा हटाने का कार्य जारी है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन हो गया, जिससे पिठ्ठू पालकी काउंटर पर सात श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें से तीन को गंभीर स्थिति में नारायणा अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल यात्रा को दोपहर 1 बजे तक के लिए रोका गया है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले मौसम और स्थिति की जानकारी जरूर लें। अभी तक किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है।
श्राइन बोर्ड के सीईओ सचिन शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है और ट्रैक से मलबा हटाने का काम भी किया जा रहा है ताकि यात्रा जल्द से जल्द सुरक्षित रूप से बहाल हो सके।
वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन को लेकर भाजपा विधायक बलदेव राज ने कहा कि यह कोई अचानक हुआ हादसा नहीं, बल्कि देश के कई हिस्सों में आई बाढ़ जैसी ही एक प्राकृतिक आपदा का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि अगर वहां शेड न बना होता, तो हादसा और बड़ा हो सकता था। सबसे पहले स्थानीय घोड़ा संचालकों ने राहत कार्य शुरू किया, जिसके बाद पुलिस और श्राइन बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल 1-2 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं और श्राइन बोर्ड ने वैकल्पिक मार्ग खोलकर यात्रा को जारी रखा है।
बीएमओ (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) रषपाल बांगोत्रा ने बताया कि अब तक किसी की मौत की सूचना नहीं है। 6 घायल श्रद्धालु उनके पास लाए गए, जिनमें से 4 को हड्डियों से जुड़ी चोटें थीं और उन्हें नारायणा अस्पताल भेजा गया है। घटना की जानकारी सुबह करीब 9 बजे मिली थी और 15 मिनट के अंदर घायलों को इलाज के लिए लाया गया।
घायल हुए श्रद्धालुओं को इलाज के लिए काटड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है और प्राथमिक इलाज जारी है।
भूस्खलन के दौरान एक घायल श्रद्धालु के परिजन ने बताया कि वे अमरनाथ यात्रा से लौटकर वैष्णो देवी दर्शन के लिए आए थे। सुबह जब वे घोड़े की बुकिंग कर रहे थे, तभी अचानक पत्थर गिरने लगे और फिर भूस्खलन हुआ, जिससे भगदड़ मच गई। इस हादसे में उनकी मां का पैर फ्रैक्चर हो गया और कई श्रद्धालु मलबे के नीचे दब गए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।