Hindi News
›
Video
›
India News
›
Odisha Case News: Opposition uproar over brutality against student in Puri, protest outside burn unit!
{"_id":"687c1b1f7a75e85baa01f72f","slug":"odisha-case-news-opposition-uproar-over-brutality-against-student-in-puri-protest-outside-burn-unit-2025-07-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Odisha Case News: पुरी में छात्रा से हैवानियत पर विपक्ष का बवाल, बर्न यूनिट के बाहर विरोध प्रदर्शन!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Odisha Case News: पुरी में छात्रा से हैवानियत पर विपक्ष का बवाल, बर्न यूनिट के बाहर विरोध प्रदर्शन!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 20 Jul 2025 03:54 AM IST
भुवनेश्वर एम्स में भर्ती पुरी जिला के बलंगा क्षेत्र की नाबालिग लड़की की हालत गम्भीर है। उसके शरीर का 70 से 75 फीसदी भाग जल गया है। नाबालिग बच्ची के इलाज के लिए भुवनेश्वर एम्स की मेडिकल टीम प्रयास कर रही है। आगामी 48 से 72 घंटा नाबालिग बच्ची के लिए महत्वपूर्ण है। यह जानकारी भुवनेश्वर एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. आशुतोष विश्वास ने मीडिया को दी है। एम्स भुवनेश्वर के निदेशक डॉ. विश्वास ने कहा है कि नाबालिग बच्ची को अगले 48 घंटे के लिए ऑबजर्वेशन में रखा गया है। वह अभी वेंटिलेटर पर नहीं है। आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 20 से 25 प्रतिशत के अलावा शरीर के अन्य भाग जल चुके हैं। हालांकि, पीड़ित बच्ची अभी भी बातचीत कर रही है। वहीं इस मामले पर विपक्ष का हंगामा जारी है. आपको बता देंकि पुरी जिले के बलंगा में कुछ बदमाशों द्वारा 15 वर्षीय लड़की को आग लगाने की घटना को लेकर बीजद और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एम्स भुवनेश्वर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कुछ भाजपा कार्यकर्ता भी एम्स भुवनेश्वर के बाहर मौजूद हैं, जहाँ पीड़िता का इलाज चल रहा है। वहीं भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीणा कहते हैं, "विभिन्न समूहों ने बर्न यूनिट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इससे हुई अफरा-तफरी ने यहाँ भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी परेशान किया। एम्स ने एक नोटिस भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि परिसर में विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है और यह अराजकता अस्पताल में मरीजों और डॉक्टरों के लिए परेशानी का कारण बन रही है।
भाजपा नेता बाबू सिंह ने बताया , "अगले 72 घंटे मरीज़ के लिए बेहद अहम हैं। वार्ड में और भी मरीज़ भर्ती हैं। वार्ड के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी ठीक नहीं है। बीजेडी और कांग्रेस के कार्यकर्ता वार्ड के बाहर बैठे हैं और किसी को अंदर नहीं आने दे रहे। यह ठीक नहीं है। मुझे लगता है कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि ज़रूरत पड़ी तो मरीज़ को एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स भी ले जाया जाएगा जबकि बीजेडी नेता प्रदीप कुमार माझी ने कहा , "इस लड़की की हालत गंभीर है। जैसे बालासोर की घटना की पीड़िता ने इसी अस्पताल में अपनी जान गंवाई, वैसे ही पुरी की घटना की पीड़िता की भी जान जाने की पूरी संभावना है। हम मांग करते हैं कि उसे आज रात ही एयरलिफ्ट करके दिल्ली के एम्स में स्थानांतरित किया जाए नाबालिग बच्ची के इलाज के लिए 14 सदस्यीय डॉक्टरी टीम बनायी गई है। एम्स के निदेशक ने कहा कि बच्ची को गम्भीर हालात में भर्ती किया गया है। नाबालिग 70 प्रतिशत जल चुकी है। ऐसे में उसे विशेष इलाज दिया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।