Hindi News
›
Video
›
India News
›
Patna Paras Chandan Mishra Case: Who is the king who commits murder in a filmy style?
{"_id":"687b46c740bd105d8f04456f","slug":"patna-paras-chandan-mishra-case-who-is-the-king-who-commits-murder-in-a-filmy-style-2025-07-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Patna Paras Chandan Mishra Case: हत्या को फिल्मी अंदाज में अंजाम देने वाला बादशाह कौन है?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Patna Paras Chandan Mishra Case: हत्या को फिल्मी अंदाज में अंजाम देने वाला बादशाह कौन है?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 19 Jul 2025 12:48 PM IST
Link Copied
बिहार की राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय चंदन मिश्रा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में 5 बदमाश हाथ में पिस्टल लेकर वार्ड में घुसते दिख रहे हैं। अब इस मामले में शामिल 5 शूटरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक, शूटआउट को तौसीफ बादशाह नाम का बदमाश लीड कर रहा था। कौन है तौसीफ बादशाह?
पुलिस ने पटना में चंदन मिश्रा की हत्या की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने पांचों शूटर्स की पहचान कर ली है। बताया जा रहा है कि इस शूटआउट को तौसीफ बादशाह लीड कर रहा था। बताया जा रहा है कि तौसीफ बादशाह सुपारी किलिंग से जुड़ा हुआ है और पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में जमीन का कारोबार भी करता है। सूत्रों के अनुसार, तौसीफ को खुद को ‘बादशाह’ कहलवाने का शौक है।उसका नाम तौसीफ रजा है, लेकिन वह लोगों के बीच तौसीफ बादशाह के नाम से कुख्यात है। तौसीफ बादशाह पटना के नामी स्कूल सेंट कैरेन्स से पढ़ा-लिखा है, लेकिन उसने नाम कमाने के लिए अपराध की दुनिया का रास्ता चुना। तौसीफ के पिता हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं और उसकी मां टीचर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तौसीफ का गैंग सुपारी लेकर हत्या करता है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चंदन मिश्रा की हत्या भी सुपारी किलिंग के तहत करवाई गई है।
इस मामले में फरार मुख्य आरोपी तौसीफ बादशाह की तलाश में पटना पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने फुलवारीशरीफ के गुलिस्तान और मिन्हाज नागर मोहल्ला स्थित तौसीफ के ठिकानों पर छापेमारी की है। लेकिन वह घर पर नहीं मिला, जिसके बाद जांच दल सीधे इस्लामिया स्कूल पहुंचा, जहां उसकी मां शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।तौसीफ बादशाह को सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का भी शौक है। वह लोगों के बीच फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर रील्स भी बनाता था। तौसीफ बादशाह का एक्स पर @TauseefBadshah1 के नाम से अकाउंट है, जिसपर उसने अपने कई वीडियो अपलोड कर रखे हैं। उसके एक्स अकाउंट पर लास्ट वीडियो 30 जून को अपलोड किया गया है, जिसमें उसने लिखा है, ‘लोग बातें बनाते रह जाएंगे और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे!!’वहीं, अपने एक अन्य पोस्ट में तौसीफ ने लिखा, ‘लोगों के आगे पीछे करके बदमाश नहीं बना हूं। महफिल खाली करा दी है जहां भी अकेला घुसा हूं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।