Hindi News
›
Video
›
India News
›
Maharashtra Islampur is now Ishwarpur: Maharashtra's Islampur became Ishwarpur, proposal passed!
{"_id":"687ab00808e74a9211085080","slug":"maharashtra-islampur-is-now-ishwarpur-maharashtra-s-islampur-became-ishwarpur-proposal-passed-2025-07-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Maharashtra Islampur is now Ishwarpur: महाराष्ट्र का इस्लामपुर बन गया ईश्वरपुर, प्रस्ताव हुआ पास!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra Islampur is now Ishwarpur: महाराष्ट्र का इस्लामपुर बन गया ईश्वरपुर, प्रस्ताव हुआ पास!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 19 Jul 2025 02:05 AM IST
महाराष्ट्र की बीजेपी नीत महायुति सरकार ने राज्य के एक और शहर का नाम बदलने का फैसला किया है। इसके तहत सांगली जिले के इस्लामपुर शहर का नाम बदलकर ईश्वरपुर कर दिया है। यह जानकारी राज्य सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन दी। भुजबल ने बताया कि यह फैसला राज्य सरकार ने लिया है और इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया है। वहीं इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किए जाने पर भाजपा विधायक राम कदम ने कहा , "एक ज़माना आया जब आक्रमणकारियों ने कई इलाकों का नाम बदल दिया था। अगर किसी विधायक ने किसी इलाके का नाम बदलने की माँग की है, तो सरकार भी उसकी संस्कृति और विरासत को वापस लाना चाहती है। क्या आक्रमणकारी तय करेंगे कि हमारी ज़मीन का नाम क्या होगा? सरकार हिंदुत्व से जुड़े सभी मुद्दों पर सकारात्मक है
वहीं महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने कहा , "...आज, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है। यह उस क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग थी...हमारे देश में किसी जगह का नाम इस्लामपुर नहीं हो सकता, जहाँ बहुसंख्यक लोग हिंदू हैं। क्या यह पाकिस्तान है?...यह एक 'हिंदू राष्ट्र' है, इसलिए जगहों के नाम हिंदू विचारधारा वाले होने चाहिए..."
वहीं इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किए जाने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे कहते हैं, "यह सरकार केवल जातिवाद और संघर्ष पैदा करने में रुचि रखती है।
सांगली में इस्लामपुर का नाम बदलने की मांग लंबे समय से उठ रही थी. गुरुवार को महाराष्ट्र कैबिनेट ने इस्लामपुर को ईश्वरपुर करने के फैसले पर मुहर लगाई. अगले दिन, शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा में नाम परिवर्तन की आधिकारिक घोषणा की. लेकिन इसके बाद विरोधियों ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है..
अजित पवार गुट की पार्टी एनसीपी के नेता और प्रदेश सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने विधानसभा को बताया कि गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में नाम बदलने को लेकर निर्णय लिया गया. उन्होंने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि राज्य सरकार कैबिनेट के इस फैसले को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजेगी.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।