{"_id":"6878cfc204b246d83c0d43c1","slug":"patna-paras-hospital-firing-cctv-footage-goes-viral-2025-07-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Patna Paras Hospital Shootout CCTV: अस्पताल में घुसकर गोली मारी फिर आराम से निकल गए गुंडे","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Patna Paras Hospital Shootout CCTV: अस्पताल में घुसकर गोली मारी फिर आराम से निकल गए गुंडे
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Thu, 17 Jul 2025 03:56 PM IST
पटना के पारस हॉस्पिटल में 5 बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की पहचान चंदन मिश्रा के तौर पर हुई है। जो पैरोल पर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती था। हॉस्पिटल के सीसीटीवी में चारों आरोपियों का वीडियो कैद हो गया है। जिसमें वे हॉस्पिटल की गैलरी से कमरे में घुसते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस को कमरे से गोलियों के 12 खोखे बरामद हुए हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह चार हमलावर अस्पताल में घुसते हैं और पैंट से पिस्टल बाहर निकालते हैं फिर कमरा नंबर 209 में घुसते हैं उसके बाद चंदन मिश्रा को गोली मार देते हैं। वीडियो में सारे बदमाशों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं. यानी पुलिस के लिए इन्हें पकड़ना आसान होगा. पांच में से चार बदमाशों के सिर पर टोपी है. एक बदमाश जो सबसे आगे है उसने टोपी नहीं पहनी है. हत्या के बाद बड़े आराम से एक-एक कर सभी मौके से फरार हो जाते हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हत्या करने वाले बदमाशों के चेहरे पर कोई खौफ नहीं है. वे वार्ड के बाहर दरवाजे पर जैसे ही पहुंचते हैं एक-एक कर हथियार निकाल लेते हैं. सबसे पहले आगे चलने वाले बदमाश ने हथियार निकाला. उसके बाद उसके साथ जो पीछे में अपराधी थे उन लोगों ने हथियार निकाल लिया.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।