Hindi News
›
Video
›
India News
›
Amarnath Yatra 2025: Both Pahalgam and Baltal routes closed, one devotee died in a landslide.
{"_id":"687870886df9e7ca49023390","slug":"amarnath-yatra-2025-both-pahalgam-and-baltal-routes-closed-one-devotee-died-in-a-landslide-2025-07-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Amarnath Yatra 2025: पहलगाम और बालटाल दोनों रास्ते बंद, भूसस्खलन में एक श्रद्धालु की गई जान।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Amarnath Yatra 2025: पहलगाम और बालटाल दोनों रास्ते बंद, भूसस्खलन में एक श्रद्धालु की गई जान।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 17 Jul 2025 09:09 AM IST
मौसम खराब होने के कारण अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू के यात्री निवास से गुरुवार को जत्था नहीं जाएगा। अब श्रद्धालु मौसम अनुकूल होने पर यहां से रवाना होंगे। इससे पहले 15 जत्थों को सफलता पूर्वक प्रशासन की ओर से रवाना किया गया है। सूत्रों के अनुसार मौसम खराब होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है। रास्ते बंद होने की आशंका है। इस कारण यात्रा को स्थगित किया गया है। मौसम साफ रहा तो शुक्रवार को यात्रा रवाना होगी। बालटाल से भी गुरुवार को यात्रा को स्थगित रहेगी।
अमरनाथ यात्रा के दौरान बुधवार शाम को बारिश के चलते बालटाल मार्ग पर एक दुखद घटना घटी। रेलपथरी के पास जेड मोड़ पर भूस्खलन की चपेट में आने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। 55 वर्षीय सोना बाई राजस्थान की रहने वाली थीं। हादसे में करीब नौ यात्री घायल हुए हैं। एक लापता है जिसकी तलाश जारी है। घायलों को बालटाल बेस कैंप में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अमरनाथ यात्रा मार्गों पर बुधवार को भी पूर्व की तरह श्रद्धालुओं का आना जाना लगा हुआ था। बारिश के बावजूद भक्तों में उत्साह था। इसी दौरान रेलपथरी के पास जेड मोड़ पर भारी बारिश के चलते पहाड़ी से बड़ी चट्टानें यात्रा मार्ग पर आ गिरीं। इसकी चपेट में श्रद्धालु आ गए। सोना बाई को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई।
घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई है और आगे की जांच जारी है।इससे पहले 15 जत्थों को सफलता पूर्वक प्रशासन की ओर से रवाना किया गया है। सूत्रों के अनुसार मौसम खराब होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है। रास्ते बंद होने की आशंका है। इस कारण यात्रा को स्थगित किया गया है। मौसम साफ रहा तो शुक्रवार को यात्रा रवाना होगी। बालटाल से भी गुरुवार को यात्रा को स्थगित रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।