Hindi News
›
Video
›
India News
›
Narayanpur Naxal Encounter: Encounter between security forces and Maoists, so many Naxalites killed!
{"_id":"687bfafdf12154b4ef0e5e0c","slug":"narayanpur-naxal-encounter-encounter-between-security-forces-and-maoists-so-many-naxalites-killed-2025-07-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Narayanpur Naxal Encounter: सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, इतने नक्सलियों को किया ढेर!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Narayanpur Naxal Encounter: सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, इतने नक्सलियों को किया ढेर!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 20 Jul 2025 01:37 AM IST
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली थी। जवानों ने मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को मार गिराया था। शनिवार को मारे गए नक्सलियों की पहचान हो गई है। मारे गए नक्सलियों में तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। सभी के सिर पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस एनकाउंटर में नक्सलियों का एक टॉप कमांडर भी ढेर हुआ है। मारे गए सभी 6 नक्सलियों पर 48 लाख रुपये का इमाम घोषित था।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने डीवीसीएम कमांडर राहुल पुनेम समेत छह नक्सलियों को ढेर कर दिया था। उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिले के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ खत्म होने के बाद सभी जवान सकुशल वापस लौट आए हैं।
उन्होंने कहा कि नारायणपुर मुठभेड़ में अब तक कुल छह नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से एके-47, एसएलआर, बीजीएल लॉन्चर सहित विस्फोटक सामग्री और नक्सली गतिविधियों में उपयोग आने वाली कई वस्तुएं बरामद की गई हैं। इस कार्रवाई को अबूझमाड़ जैसे संवेदनशील क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों ने इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। दिन भर रुक-रुक कर फायरिंग चलती रही, और सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेरते हुए नक्सलियों पर शिकंजा कस दिया। मुठभेड़ में ढेर किए गए नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय लाया गया है।
उन्होंने कहा कि नारायणपुर पुलिस लाइन में डीवीसीएम कमांडर राहुल पुनेम सहित कुल छह नक्सलियों के शव रखे गए हैं, जिनमें तीन महिला नक्सली भी हैं। इससे पहले सीएम विष्णु देव साय ने नक्सलियों के खिलाफ प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन की तारीफ की थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, "जवानों के पराक्रम से 'नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़' का हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हम 31 मार्च 2026 तक देश को पूर्ण रूप से नक्सल मुक्त करने के संकल्प की सिद्धि के लिए दृढ़ता से आगे बढ़ रहे हैं।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।