Hindi News
›
Video
›
India News
›
Chhath Surya Arghya: Offerings to the rising sun, these pictures have emerged from every corner of the country
{"_id":"690039097397db22cb08d570","slug":"chhath-surya-arghya-offerings-to-the-rising-sun-these-pictures-have-emerged-from-every-corner-of-the-country-2025-10-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhath Surya Arghya: सूरज को अर्घ्य, देश के कोने-कोने से सामने आई ये तस्वीरें | ChhathPuja2025","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Chhath Surya Arghya: सूरज को अर्घ्य, देश के कोने-कोने से सामने आई ये तस्वीरें | ChhathPuja2025
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर Published by: तन्मय बरनवाल Updated Tue, 28 Oct 2025 09:01 AM IST
Link Copied
सूर्य उपासना के महापर्व छठ का आज समापन हो रहा है। उगते सूर्य को ‘उषा अर्घ्य’ अर्पित करने के लिए तड़के से ही श्रद्धालु देशभर के घाटों पर जुट गए हैं। बिहार सहित पूरे देश में छठ पूजा पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।देश के अलग-अलग कोने से सूर्य को अर्घ्य देने की तस्वीरें सामने आई है। बिहार सहित पूरे देश में छठ पूजा पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। आपको बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट में छठ समापन को लेकर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "भगवान सूर्यदेव को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ आज महापर्व छठ का शुभ समापन हुआ।
चार दिवसीय इस अनुष्ठान के दौरान छठ पूजा की हमारी भव्य परंपरा के दिव्य दर्शन हुए। समस्त व्रतियों और श्रद्धालुओं सहित पावन पर्व का हिस्सा बने अपने सभी परिवारजनों का हृदय से अभिनंदन! छठी मइया की असीम कृपा से आप सभी का जीवन सदैव आलोकित रहे।"बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने छठ पूजा के आखिरी दिन किशनगंज में उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' दिया। उन्होंने इस बीच कहा की यह आस्था का महापर्व है इतना ही नहीं हमने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। आज मुझे किशनगंज में छठ पूजा मनाने का अवसर मिला। मैं छठी मैया से लोगों के बीच सद्भाव, आपसी प्रेम और सभी के स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की प्रार्थना करता हूं।" दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और बिहार में चुनाव प्रभारी बनाकर भेजे गए केशव प्रसाद मौर्य ने भी पटना में छठ पूजा में हिस्सा लिया। खैर आपको बता दे की दिल्ली में सीएम रेखा गुप्ता समेत असम बिहार में चिराग पासवान ने सूर्य को आर्ग दिया है वहीं राजधानी पटना के एजी कॉलोनी पार्क में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छठ पूजा में भाग लिया। उन्होंने कहा मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि सूर्य देव और छठी मइया की पूजा का अवसर मिला। इस मौके पर समाज की प्रगति की कामना की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।