केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा, "मैं सभी देशवासियों को छठ की शुभकामनाएं देता हूं." उन्होंने आगे कहा, "उनको(तेजस्वी यादव) पता है कि उनको सरकार में नहीं आना.एक बात तय है कि 14 नवंबर को एक मजबूत और बड़ी जीत के साथ हम सरकार बनाएंगे। हम इस बार 2010 का रिकार्ड भी तोड़ेंगे
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आगामी चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत को लेकर विश्वास व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी पार्टी को 29 सीटें दिए जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल (यूनाइटेड) (जेडीयू) का "बड़ा दिल दिखाने" के लिए आभार व्यक्त किया है। पासवान ने दावा किया है कि इस बार बिहार में एनडीए की जीत "ऐतिहासिक और उम्मीद से कहीं बड़ी होगी", और 14 नवंबर को चुनाव नतीजे आने पर एनडीए एक और दिवाली मनाएगा, जबकि विपक्षी महागठबंधन के नेताओं के लिए यह निराशाजनक होगा।
उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर भी तीखा हमला किया है, खासकर सीट-साझाकरण को लेकर उनके बीच चल रहे मतभेदों और आपसी टकराव पर। पासवान ने कहा कि जो गठबंधन अपनी पार्टियों को एकजुट नहीं रख सकता, वह बिहार राज्य का प्रबंधन कैसे कर पाएगा। उन्होंने महागठबंधन में "दोस्ताना मुकाबले" (friendly fight) की बात को खारिज करते हुए कहा कि राजनीति में ऐसा कुछ नहीं होता, या तो आप दोस्त होते हैं या आपस में लड़ रहे होते हैं। उनका मानना है कि महागठबंधन की इस आंतरिक कलह से एनडीए को वॉकओवर मिल रहा है और जनता मजबूत नेतृत्व के लिए एनडीए के साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा है कि एनडीए की जीत बिहार के लिए एक "समृद्ध पांच साल की अवधि" का मार्ग प्रशस्त करेगी, जिसमें उनका लक्ष्य बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और औद्योगीकरण के माध्यम से बिहार को 'फर्स्ट' बनाना है। इसी को लेकर महागठबंधन पर हमला भी बोला है।