Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Jitan Ram Manjhi opens front against RJD, takes a dig at Tejashwi's promises!
{"_id":"68fd3668536ed0e26f0b3d27","slug":"bihar-election-2025-jitan-ram-manjhi-opens-front-against-rjd-takes-a-dig-at-tejashwi-s-promises-2025-10-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025:जीतन राम मांझी ने RJD के खिलाफ खोला मोर्चा, तेजस्वी के वादो पर कसा तंज!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025:जीतन राम मांझी ने RJD के खिलाफ खोला मोर्चा, तेजस्वी के वादो पर कसा तंज!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 26 Oct 2025 02:13 AM IST
Link Copied
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "बिहार की जनता भलीभांति जानती है कि 2005 के पहले इनके(तेजस्वी यादव) माता-पिता(राबड़ी देवी-लालू प्रसाद यादव) के राज में उन्होंने क्या किया.इसलिए बिहार की जनता ने मन बना लिया है। 14 नवंबर को NDA की सरकार बनेगी अभी वर्तमान में नीतीश कुमार से ज्यादा सक्षम मुख्यमंत्री कोई नहीं है
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हाल के दिनों में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव पर कई तीखे राजनीतिक हमले किए हैं। अक्टूबर 2025 में एक चुनावी रैली के दौरान, मांझी ने तेजस्वी के पिता लालू प्रसाद यादव को "दलित विरोधी" बताते हुए यह आरोप लगाया कि लालू ने ही उन्हें (मांझी को) मुख्यमंत्री पद से हटाया था। उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल को "आतंक का राज" भी करार दिया, जहाँ अपराध और अपहरण एक उद्योग बन गया था, इस प्रकार उन्होंने तेजस्वी की राजनीतिक विरासत पर सवाल उठाया।
इससे ठीक पहले, सितंबर 2025 में, मांझी ने तेजस्वी यादव को "पागल" कहा था। यह टिप्पणी तेजस्वी के उस बयान के जवाब में आई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा और जदयू एससी/एसटी समुदाय के प्रति नकारात्मक सोच रखते हैं। मांझी ने पलटवार करते हुए तर्क दिया कि तेजस्वी के अपने पिता (लालू यादव) ने ही एक दलित को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया था। इसके अतिरिक्त, जब तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की "अचेत अवस्था" पर टिप्पणी की, तो मांझी ने जवाब दिया कि यह टिप्पणी दर्शाती है कि तेजस्वी खुद "चेतन हीन" (चेतना रहित) हो गए हैं।
यह टिप्पणी तेजस्वी के उस बयान के जवाब में आई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा और जदयू एससी/एसटी समुदाय के प्रति नकारात्मक सोच रखते हैं। मांझी ने पलटवार करते हुए तर्क दिया कि तेजस्वी के अपने पिता (लालू यादव) ने ही एक दलित को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया था। इसके अतिरिक्त, जब तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की "अचेत अवस्था" पर टिप्पणी की, तो मांझी ने जवाब दिया कि यह टिप्पणी दर्शाती है कि तेजस्वी खुद "चेतन हीन" (चेतना रहित) हो गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।